Festival

रक्षाबंधन में बचे कुछ ही दिन जानिए कब से कब तक राखी बांधनी रहेगी शुभ

2025 में पूर्णमासी दो दिन की रहेगी ऐसे में लोगों को इस बात की कंफ्यूजन है कि रक्षाबंधन किस दिन मनाया जाएगा आपको बता दे की रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन वाले दिन राखी इस समय बांधी जाती है जिस समय शुभ मुहूर्त होता है। इसके लिए भद्रा का समय जरूर देखा जाता है शास्त्रों के अनुसार यह कहा जाता है कि भद्रा के समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है।

किस दिन और किस समय है पूर्णमासी

पंचांग के अनुसार अगर देखा जाए तो सावन मास की पूर्णमासी 8 अगस्त को ही शुरू हो जाएगी। यह पूर्णमासी दोपहर 2:13 पर शुरू होगी जबकि यह 9 अगस्त दोपहर 1:24 तक जारी रहेगी और इसके बाद समाप्त हो जाएगी। इसका मतलब है कि उदय तिथि के अनुसार ही 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। https://indnewstv.com/2025/07/31/कजरी-तीज-कब-है-कजरी-तीज-क्य

किस समय तक राखी बांधना माना जाएगा शुभ

शास्त्री का कहना है कि 9 अगस्त को सुबह ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है क्योंकि पंचांग के अनुसार 8 अगस्त देर रात तक 1:31 बजे तक भद्र समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आप सूर्योदय के समय 9 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं। राखी बांधने का सर्वोत्तम समय 1:30 तक ही बताया गया है। आप सुबह से लेकर दोपहर तक रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें

राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। जैसे कि ऐसा कहा जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राखी जिस समय बांधी जाती है उस समय भाई का मुह पूर्व दिशा में होना चाहिए। इसी के साथ बहन का मुह पश्चिम दिशा में होना चाहिए। राखी बांधने से पहले भाई के मस्तक पर तिलक जरूर लगाना चाहिए यह बहुत ही शुभ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *