- कश्मीर में इंटरनेट चलने ना चलने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा आज।
2. MHRD के अधिकारीयों से मिलेंगे JNU के वाईस चांसलर।
3. आज प्रियंका गाँधी मिलेंगी वाराणसी हिंसा के पीड़ितों से।
4. मुरली मनोहर जोशी ने कहा की जेएनयु के VC को हटाया जाए।
Also Read : दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने किया टैक्स फ्री
5. कश्मीरी पंडितों से मिलेंगे विदेशी राजदूत।
6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा : दुश्मनों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
7. #HappyBirthdayHritikRoshan : ये हैशटैग ट्विटर पर 65k ट्वीट्स के साथ ट्रेंडिंग में।
8. आर्मी चीफ -23 डिग्री वाले सियाचिन पहुंचे : बोले सेना की सुरक्षा प्रथम।
9. महबूबा मुफ़्ती की पार्टी में आयी दरार, मुजफर हुसैन को निकला गया।
10. आज 10-जनवरी-2020 को मनाया जा रहा है “विश्व हिंदी दिवस”।
JNU की जंग में फैसला होगा आज 10-जनवरी-2020 की लेटेस्ट न्यूज़
प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से कई छात्र हुए घायल।
शांति के साथ शुरू होने वाला प्रदर्शन हिंसा के साथ हुआ खत्म।
पुलिस और छात्रों के बीच झड़प होने पर घायल छात्र को एम्बुलेंस में मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया।
JNU में हालत सामान्य करने के लिए आज बुलाई गयी है मीटिंग।
छात्रों की मांग है की वाईस चांसलर को हटाया जाया।
छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा : हम आजादी लेकर रहेंगे।
मुरली मनोहर जोशी ने कहा की जेएनयु के VC को हटाया जाए।
JNU के छात्रों की मांग है VC को हटाया जाए जिसका समर्थन आज मुरली मनोहर जोशी ने भी किया। वाईस चांसलर आज HRD मंत्रालय में बातचीत करने पहुंचेंगे।
कश्मीर में इंटरनेट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज होगा
अगस्त 2019 से चल रहे इंटरनेट बैन पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं सरकारी निर्देशनुसार निलंबित थी।
“विश्व हिंदी दिवस” : 10-जनवरी-2020
आज १० जनवरी 2020 को पुरे हिंदुस्तान में विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है।
इसका उद्देश्य हिंदी का प्रचार करके पुरे विश्व में जागरूकता पैदा करना है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा को मज़बूती प्रदान करना है।
पहली बार विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2006 को मनाया गया था , तब से यह प्रत्येक वर्ष इसी दिन मनाया जाता है।
पहला विश्व हिंदी सम्मेलन नागपुर में 10 जनवरी 1975 को हुआ था जिसका उद्घाटन इंदिरा गाँधी ने किया था।
इसी प्रकार दिन की प्रमुख हिंदी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिये indnewstv के साथ।