22 दिसंबर 2019 राशिफल के मुताबिक आपके जीवन में क्या-क्या बदलाव होंगे और और किस 4राशि को आज के दिन में क्या शुभकामना मिलने वाली है और क्या संकट आ सकता है यह सब आज हम आपको विस्तार से बताएंगे।
22 दिसंबर 2019 राशिफल जानिए क्या लिखा है आपके भाग्य में
मेष : –
- शांत रहने से ही घर-परिवार की स्तिथि को संभाला जा सकेगा.
- इस वजह से हर तरह के बनते-बिगड़ते हालात पर काबू पाने की जरूरत पड़ेगी.
- लोगों की आलोचना करने में आपके विचार बहुत प्रबल होते चले जा रहे हैं
- और यही संबंधों में तकरार का कारण हो सकता है.
Read also :- भारत और चीन विवाद: NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच हुई मीटिंग, सीमा रेखा के बवाल को लेकर हुई बातचीत
वृषभ : –
- किसी प्यार के रिश्ते को बढ़ावा देने का बहुत मन है
- पर आप किसी का दिल जीतने का हर तरह का प्रयास कर रहे हैं.
- आपको ऐसा लग रहा है की सबकुछ आपकी इच्छाओ के अनुरूप ही चल रहा है
- पर फिर भी छुपे हुए बहुत सारे ऐसे हालात हैं
- जो किसी रिश्ते को आगे बढाने में मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.
मिथुन : –
- निजी जीवन के हालात को सँभालने के लिए आपके विचार अच्छे हैं
- और आप अपनों की हर तरह से मदद भी करना चाह रहे हैं,
- पर इसका एक पहलू यह भी है
- की आप आपसी तालमेल को बढाने के लिए भी हर तरह के प्रयत्न कर रहे हैं.
कर्क : –
- आपकी कोशिशे अच्छी हैं और उन कोशिशों का अच्छा असर आपके ज्ञान की वृद्धि के रूप में बनता चला जा रहा है,
- यही चीज़ आपके भविष्य को बनाने में काम आएगी और आपकी ज़िन्दगी की खुशियों को बनाये रखेगी.
CAA& NRC Protest : कल कांग्रेस राजघाट पर धरना देगी सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद
सिंह : –
- अपनी कोशिशों से अपने पैसे की स्तिथि को मज़बूत करना अच्छी बात है
- क्योंकि ऐसी ही सकारत्मक कोशिशें इंसान को आगे बढने में मदद करती है
- पर इसके बावजूद आपके लिए ऐसी स्तिथि बन रही है
- जो आपके खर्चों को भी बढाती चली जाए जिसमें आपकी उत्तेजना या आपकी ज़ल्दबाज़ी भी छुपी हुई हो.
कन्या : –
- आपके धन का आगमन भी ठीक है
- और कामकाज से भी आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है.
- विचार-विमर्श करने से भी बहुत सारी भाग्यशाली परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं
- जो आपको ज़िन्दगी में आगे बढने में मदद करे.
तुला :–
- कामकाज से जुड़े किसी गलत फैसले का असर आपके नुकसान के रूप में उभर सकता है
- और आपके नुकसान का असर आपकी बचत पर पड़ सकता है,
- इसलिए यह सारा खेल ऐसा है जो एक दूसरे से कड़ी के रूप में जुड़ा हुआ है,
- इसलिए भावुकता से फैसले करते चले जाना ठीक नहीं है.
lPL-2020 सबसे महंगा खिलाड़ी जानिए कौन है पहले स्थान पर.
वृश्चिक : –
- धन का आगमन बना रहेगा तो उस धन को बचत में परिवर्तित करना आसान हो जाएगा
- और कोई न कोई अच्छे निवेश के योग भी बनते चले जाएंगे,
- इसलिए आर्थिक रूप से यह समय आपकी हर तरह से मदद कर रहा है.
धनु : –
- आपको लग रहा है की सबकुछ ठीक-ठाक है पर कामकाज की स्तिथि अजीब से हालात से गुज़र रही है.
- कई तरह की चुनोतियाँ भी हैं और बढ़ते हुए खर्चों की वजह से भी नुकसान हो सकता है.
मकर : –
- लोग आपकी सहायता करेंगे तो तकदीर आपका साथ देना शुरू करेगी
- और जब तकदीर आपका साथ देना शुरू करेगी तो आपकी आर्थिक स्तिथि में बढ़ोतरी होती चली जाएगी.
- यह और बात है की वो पैसा कहीं न कहीं लगता भी चला जाएगा.
शरीर को हटा कटा मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह 7 घरेलू उपाय
कुम्भ : –
- मानसिक तौर पर आपको बहुत सारी शान्ति बनाये रखने की जरूरत है
- क्योंकि ज़िन्दगी की बहुत सारी मुश्किलें आपने अपने मन में बिठा रखी है
- और उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर सोच रहे हैं. कुम्भ राशि वालों के लिय ख़ास उपाय यह है।
- जी की आने वाले एक सप्ताह तक हर रोज़ किसी शिव मंदिर में जरूर जाएँ.
- मन का भटकाव किसी के भी मन में असंतोष की स्तिथि पैदा कर सकता है,
- पर किसी भी पूजा स्थल पर व्यतीत किया हुआ थोड़ा सा समय आपकी मानसिकता को शांत करने में सहायक भी साबित हो सकता है.
मीन : –
- रिश्तों की अच्छाई बनाये रखना बहुत जरूरी है.
- आपकी सूझबूझ वैसे ही नज़र आ रही है
- और रिश्तों को बढ़ावा देने के मौके भी मिल रहे हैं.
- इसी तरह की अच्छाई ज़िन्दगी में खुशियाँ लाती है.