50 funny Jokes
1. उम्र बढ़ती जा रही है और हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही…
मेरी नहीं तुम सब लोगों की…?????
2. वक़्त बहुत कीमती होता है!इस लिए अपना नही,
हमेशा दूसरों का बर्बाद करना चाहिए !
?????
3. एक साहब सुबह ऑफिस जाने के लिए बस में सवार हुए तो कंडक्टर ने सवाल किया, “रात ठीक-ठाक घर पहुंच गए थे?”
आदमी ने बड़ी हैरानी से कंडक्टर की तरफ देखा और पूछा, “क्यों, मुझे क्या हुआ था रात को?”
कंडक्टर ने जवाब दिया, “कल रात आप शराब पीकर टुन्न थे ना इसलिए।”
आदमी: तुम्हें कैसे पता चला? मैंने तो तुम से बात तक नहीं की थी।
कंडक्टर: आप जब बस में बैठे हुए थे तो एक मैडम बस में चढ़ी थीं, जिन्हें आपने उठकर अपनी सीट ऑफर की थी।
आदमी: तो इसमें मैंने क्या गलत किया?
कंडक्टर: अरे उस समय बस में केवल आप दो ही पैसेन्जर थे साहब। ????
4. जिन लड़कियों को मुझे
खुश नहीं देखा जा रहा है
वो मुझे अपना बायफ्रेंड बनाकर प्यार में बर्बाद कर सकती हैं…
??????
5. अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो देश की आबादी
बढ़ जाएगी
आखिर आदमी घर मे बैठ के कब तक पकौड़े खाता रहेगा
?????
6. जिन लोगो का दिमाग़ ख़राब है वे कृपया उन लडकियों से मिले जो कहती है …
.
एक चांटा मारूंगी तो दिमाग सही हो जाएगा..!!
????????
????
7. दोस्त ने नौकरी छोड़ कर फोटो कॉपी की दुकान खोल ली…
मैंने पूंछा तो बोला: यार दिल खुश हो जाता है, जब कोई लड़की आकर कहती है…
“आगे-पीछे दोनो तरफ करना है”
?????
8. फेमस होने का मन हो रहा है…
कौन सा काँड करूँ???
???
9. किसी के पास कोई ऐसा मैसेज है
जिसे 11 लोगों को भेजने से 1 साल तक चालान नहीं कटता..? ? ?
10. Doctor -आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान
है।?
FUNNY JOKS
आई एम सॉरी?
.
.
.
. Husband – इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब।
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे ??????
11. एक औरत का ग़म एक मर्द ही बेहतर समझ सकता है•••
*
*
शर्त ये है कि वो औरत उसकी
बीवी न हो…!!?????
Read more 50 FUNNY JOKS
12. ??हँसते रहिये??, ??..??..??
घनघोर बेइज्जती
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला-
“मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूँ. .”?
लड़की-
“तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया????
✋???????
Read more 50 funny Jokes
13. राहुल गांधी- हैप्पी बर्थडे मोदी जी ।
मोदी – थैंक यू ।
राहुल – पार्टी किधर है ?
मोदी – हमारी तो हर जगह है, तुम्हारी किधर है !??! ????
15. में तो गढ्डे बचाते हुए गाडी चला रहा था,
पुलिस वाले ने खतरनाक ड्राइविंग का केस बना दिया…
???
16. शुक्र है कि डाक्टर ये नहीं कहते :-
खुले पैसे नहीं हैं,
एक इंजेक्शन ओर लगा दूं….?
???????
17. इंडिया मैं लोग बीमारी ठीक होने का क्रेडिट डॉक्टर को नही?
पैसे को देते हैं?
3 हज़ार लगे तब जाके ठीक हुआ?
18. “बुलेट ट्रेन” का सपना दिखाकर “मोटर साइकिल” भी
नही चलाने दे रहा है
??
?????????.
19. आज पड़ोसन कुकर में
दाल बना रही थी..
मैंने बाहर से तीन सीटी मार दी
पगली ने दाल उतार दी..!!
?????????.
20. “दहेज” में गाड़ी देने से पहले “लड़के की औकात” चेक कर लें…??
.
.
.
.
“दस हज़ार जुर्माना” भर सकता है या गाड़ी थाने में “नीलाम” कराएगा…!!
???
NEW JOKS
21. *कोई बताएगा ये*
”
”
”
”
”
*भारत रत्न के फॉर्म कहाँ भरे जाते है…*
”
”
”
”
”
*आज मैने एक बुजुर्ग को*
”
”
”
”
”
*सड़क पार करने में मदद की है*
???????????
Read more 50 FUNNY JOKS
22. “गूगल” स्त्री है या पुरुष?????
नि:संदेह स्त्री…क्योंकि आप सेंटेंस पूरी नही कर पाते,
उससे पहले उसके सुझाव आने शुरू हो जाते हैं..???????
23. पत्नी: आखिर औरत क्या क्या संभाले,
तुम को संभाले…..
तुम्हारे बच्चे संभाले….
तुम्हारे माँ बाप को संभाले…..
या तुम्हारा घर संभाले…
.
.
24. पति: (बड़े सुकून से जवाब देता है)
सिर्फ अपनी ज़बान संभाले….
बाकी सब अपने आप संभल जायेगा…
????????
Read more 50 FUNNY JOKS
ज्योतिष:- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि
तुम्हारें घर के नीचे बहुत धन है, ?
किंतु ये तुम्हारें..
×*किसी उपयोग या काम नहीं आयेगा**
कल्लू:- बिलकुल सहीं कहा पंडितजी..
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक हैं! ??
?????????
25. लड़कियाँ 1000 का फेशियल
कराने के बाद भी
मायावती
जैसी ही दिखती है..
.
.
.
.
वही अपन लड़के 20 रु की
शेविंग
कराने के बाद टॉम क्रूज वाला
लुक दे डालते है..!
???????
26. मैने गूगल से पूछा,जिंदगी में एक लड़की की क्या क्या ख्वाइश होती है ?
आज सातवां दिन है?गूगल चुप होने का नाम नही ले रहा??
27. एक आदमी सड़क पर बेहोश हो गया। उसके इर्द-गिर्द भीड़ जमा हो गई, हर कोई उसे होश में लाने के लिए सलाहें देने लगा। भीड़ में से एक बुढ़िया बोली, “बेचारे को थोड़ी ब्रांडी दे दो।”
कोई बोला, “इसके मुंह पर पानी के छींटे मारो।”
जोर से चिल्लाया, “आप सब लोग अपनी बकवास बंद कीजिये और उस बेचारी बुढिया की भी कोई सुन लो।”
???
28. पिंकी: किसी बैंक वाले से प्यार करना भी बहुत मुश्किल होता है।
सहेली: क्यों?
पिंकी: कल मैंने लव लैटर भेजा तो Signature नहीं मिल रहे कह कर वापस भेज दिया।
?????
Read more 50 funny Jokes
SUPER JOKES
29. फंसाना भी नही आता..
मनाना भी नही आता.?
?..
बड़ी कठिन ये मोहब्बत है..
पटाना भी नही आता..?
???????
Read more 50 FUNNY JOKS
30. आज का प्रवचन
जब तुम रात को सच्चे दिल से सोने
की कोशिश करो
तो
Wi-Fi/4G की तेज स्पीड
तुम्हें जगाने की #साजिश करती है..
????????
31. She – Last Sem में कितने मार्क्स थे ?
He – 55%
She – इस Sem में 75% लाना फिर कुछ सोचूँगी …
He – सीधे – सीधे ना बोल देती !!!
एक बात पूछनी थी…
ये पैंट की पिछली जेब में कंघी रखने वाले
लोग अभी भी पाए जाते हैं कि विलुप्त हो गए??
???
???
LATEST JOKS
32. कंडक्टर – टिकट ले ले जल्दी
लड़का – एक मेरी मम्मी की और आधी
टिकट मेरी बना दे
कंडकटर – तेरी तो मूंछें भी आ रही हैं,
पूरा टिकट लगेगा
लड़का –
.
.
.
.
तो मेरी मम्मी की तो मूंछें नहीं हैं
उसकी आधी बना दे ??????
Read more 50FUNNY JOKS
–
33. आजकल वो लड़कियां भी प्यार में जान देने की बात करती है
जिनके अंदर पहले से खून की कमी है…!
34. एक समय की बात है, करंटपुरा नामक कस्बे में दो दोस्त रहा करते थे। पहला जबर्दस्त पियक्कड़ और दूसरा भला इंसान। दूसरा हमेशा पहले को समझाता रहता था।
कुछ समय बाद दूसरा दोस्त कामकाज के सिलसिले में कस्बे से शहर जा पहुंचा। कुछ समय कमाई-धमाई की, फिर वापस गांव लौटा। अपनी नई साइकिल के पैडल मारते हुए सीधे अपने दोस्त के घर पहुँचा। पहला हमेशा की तरह धुत्त मिला।
दूसरे ने पूछा, “और क्या चल रहा है?”
पहला बोला, “कुछ नहीं बस, पी रहे हैं.. जी रहे हैं… तुम सुनाओ।”
दूसरा बोला, “बस, बढ़िया, शहर में कामकाज चल निकला है। साइकिल खरीद ली है, तुम साले सुधर जाओ।”
और पैडल मारते हुए वापस शहर की तरफ निकल लिया।
कुछ दिनों बाद फिर शहर से कस्बे में पहुंचा। इस बार स्कूटर पर था। सीधे दोस्त के घर का रास्ता लिया। वहां फिर वही क्या चल रहा है? वही पी रहे हैं, जी रहे हैं… सुधर जाओ टाइप बातें हुईं। फिर दूसरे ने स्कूटर को किक लगाई और फिर शहर की दिशा में वापस हो लिए।
इस बार दूसरा कुछ महीनों बाद कस्बे में पहुंचा। इस बार कार में था। सीधे दोस्त के घर का रास्ता लिया। पता चला कि वो घर पर नहीं हैं, खेत गया हुआ है। तो दूसरे ने कार सीधे खेत की दिशा मे दौड़ा दी। वहां पहुंचा तो देखता क्या है कि पहला खेत के बीचों-बीच खाट पर बैठ पी रहा है। पास में ही एक हेलिकॉप्टर खड़ा है। दूसरा सीधे अपने दोस्त के पास जा पहुँचा और वही पुरानी बातचीत शुरू हो गई, “और क्या चल रहा है?”
पहला बोला, “बस, कुछ नहीं यार, वही पी रहे हैं, जी रहे हैं… पीते-पीते बोतलें ज्यादा इकट्ठी हो गईं तो बेचकर हेलिकॉप्टर खरीद लिया और पार्किंग के लिए खेत भी खरीद लिया है, और तुम सुनाओ।”
दूसरा वहीं बेहोश हो गया
35. लड़की: तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा,
.
.
.
.
लड़का मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है.
?? ??
Read more 50 funny Jokes
You May Like
1.1000 Jokes In Hindi | comedy jokes | Latest Funny Viral Hindi Joke Of The Day