आजादपुर मंडी प्याज का भाव : सभी किसान भाइयों को राम-राम आप सभी किसान भाइयों के लिए एक बार फिर से 26 अक्टूबर 2024 दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज का भाव क्या है इसके बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आज दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज भाव में तेजी है या फिर मंदी। जानेंगे कल के भाव के अपेक्षा आज प्याज का भाव कितना है।
अगर बात की जाए आजादपुर मंडी में प्याज की आवक कितनी है तो आप सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि आज शनिवार को केवल 25 से 30 गाड़ियों की प्याज की आवक हुई है। शनिवार होने की वजह से आज सुबह से ही मंडी में प्याज के भाव में थोड़ी सी तेजी देखने को मिल रही है। आईए जानते हैं आजादपुर मंडी में अलग-अलग राज्यों से आए हुए प्याज का क्या भाव है।
मध्य प्रदेश प्याज का भाव
दिल्ली आजादपुर मंडी में मध्य प्रदेश प्याज का भाव में ₹1 या ₹2 का उछाल देखने को मिला है। मंडी में जो अच्छी क्वालिटी का प्याज है उसका ₹45 से लेकर ₹48 के बीच में भाव रहा है। इसके अलावा हल्की क्वालिटी प्याज का भाव₹40 से लेकर ₹42 के बीच में है।
राजस्थान प्याज का भाव
किसान भाइयों दिल्ली आजादपुर मंडी में राजस्थान प्याज के भाव में कल के अपेक्षा आज थोड़ी सी तेजी देखने को मिली है। पुराने और अच्छी क्वालिटी के राजस्थान प्याज का भाव ₹50 में बिका है। उसके अलावा जो राजस्थान का नया प्याज आया है उसका मंडी में आज का भाव ₹45 से लेकर ₹55 के बीच में बिका है।
पुणे प्याज का भाव
दिल्ली आजादपुर मंडी में आज पूरे प्याज का भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। कल की अपेक्षा आज मंडी में पूरे प्याज के भाव में ₹2 की तेजी देखी जा रही है। मंडी में आए हुए अच्छी क्वालिटी प्याज क्या भाव ₹50 से ₹55 के बीच में है। इसके अलावा जो हल्के क्वालिटी का प्याज मंडी में आया है उसका भाव ₹45 से लेकर ₹50 के बीच में है।
नए प्याज की डिमांड ज्यादा
आज शनिवार होने की वजह से दिल्ली आजादपुर मंडी में ग्राहकों की संख्या अधिक है। किसान भाइयों दिल्ली आजादपुर मंडी में नए प्याज की डिमांड बहुत अधिक देखी जा रही है। आज सुबह से ही मंडी में नए प्याज की डिमांड अधिक होने की वजह से मंडी में नए प्याज की कमी दिख रही है। इतना ही नहीं नए प्याज की कमी होने की वजह से इसका भाव भी अच्छा मिल रहा है।