Mandsaur Mandi Bhav Today : सभी किसान भाइयों को राम-राम आप सभी किसान भाइयों के लिए एक बार फिर से प्याज का भाव मंदसौर मंडी सें जुड़ी लेटेस्ट अपडेट लेकर हाजिर हु। आज मंदसौर मंडी में प्याज का भाव क्या चल रहा है, मंडी में प्याज की आवक कितनी है, आपको हर प्रकार की जुड़ी जानकारी इस ब्लॉग में दी जाएगी।
मंदसौर मंडी में आज 2 दिन के बाद मंडी खुलने की वजह से आज सुबह-सुबह बहुत अधिक प्याज की आवक और तेजी देखने को मिल रही है। पिछले दिनों की अपेक्षा आज मंडी में अधिक प्याज की गाड़ियों की आवक का कोई असर नहीं दिख रहा है। आज भी मंडी में प्याज का भाव अच्छा मिल रहा है। मंदसौर मंडी में सुख और अच्छे प्याज की डिमांड बहुत अधिक है।
मंदसौर मंडी प्याज का भाव
मंदसौर मंडी में प्याज के क्वालिटी के हिसाब से प्याज का भाव किसान भाइयों को मिल रहा है। मंदसौर मंडी में आज सबसे अधिकतम प्याज का भाव ₹4299 प्रति कुंतल के हिसाब से बिका है। इस प्याज की क्वालिटी बहुत ही शानदार थी जिसकी वजह से इसका भाव भी मंडी में सबसे ऊपर रहा है। इसके अलावा मंदसौर मंडी में उपलब्ध दूसरे प्याज का भाव ₹3800 प्रति कुंतल और ₹4100 प्रति कुंतल के हिसाब से भी बिक है।
मंदसौर मंडी हल्के क्वालिटी प्याज का भाव
मंदसौर मंडी में आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को किसान भाई अलग-अलग क्वालिटी के प्याज लेकर आए हैं। आज मंदसौर मंडी में सबसे कमजोर क्वालिटी का प्याज का भाव ₹1000 प्रति कुंतल के हिसाब से बिका है। इस प्याज की क्वालिटी बहुत ही बेकार थी। इसके अलावा आज मंदसौर मंडी में ₹2000 प्रति कुंतल ₹2500 प्रति कुंतल और ₹3000 प्रति कुंतल के हिसाब से प्याज की बिक्री हुई है।
Alos Read : 9 नवंबर 2024 दिल्ली आजादपुर मंडी प्याज का भाव, जानिए आज प्याज का ताजा भाव
सूखे और अच्छी क्वालिटी प्याज की डिमांड ज्यादा
मंदसौर मंडी में जो किसान भाई अच्छी क्वालिटी के प्याज लेकर आ रहे हैं उनकी डिमांड बहुत अधिक देखी जा रही है और इतना ही नहीं मंडी में इस प्याज का भाव भी बहुत ही अच्छा मिल रहा है। अगर किसान भाई सुख और अच्छी क्वालिटी का प्याज लेकर आ रहे हैं तो मंडी में किसान भाइयों का प्याज हाथों-हाथ बिक रहा है और दाम भी अच्छे मिल रहे हैं।
किसान भाइयों से अनुरोध
आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध करता हूं कि आप मंडी में आने से पहले प्याज को अच्छी तरह से सूखा ले। अगर आपका प्याज सूखा है तो यहां पर अच्छा भाव भी मिलता है और आपका प्याज जल्दी से बिकता भी है। अगर आपका प्याज में गीलापन है तो यहां पर आपको मंडी में थोड़ी सी समस्या जरूर उठानी पड़ेगी।