दिल्ली आजादपुर मंडी भाव : सभी किसान भाइयों को राम-राम आप सभी किसान भाइयों को लिए एक बार फिर से 5 दिसंबर 2024 दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज का भाव क्या चल रहा है, प्याज की नई आवक कितनी है, आज दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज के भाव में कितना उतार चढ़ाव देखने को मिला, आपको प्याज से हर प्रकार की जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
दिल्ली आजादपुर मंडी में पिछले दिन की अपेक्षा आज प्याज के भाव में स्थिरता बनी हुई है। मंडी में आज प्याज के भाव में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। मंडी में प्याज की डिमांड ज्यादा न होने की वजह से भाव में कोई ज्यादा तेजी नहीं मिली है। इस समय सभी मंडियो में प्याज की आवक होने की वजह से दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज की डिमांड कम देखी जा रही है।
दिल्ली आजादपुर मंडी प्याज का भाव
दिल्ली आजादपुर मंडी में अच्छी क्वालिटी के प्याज का भाव में तेजी देखने को जरूर मिली है। मंडी में जो अच्छी क्वालिटी का ब्याज आ रहा है उसके भाव में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जो मीडियम क्वालिटी का प्याज है उसका भाव स्थिर बना हुआ है। आज सुबह से दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज का भाव ₹45 लेकर ₹50 के बीच चल रहा है।
आजादपुर मंडी में हल्के क्वालिटी प्याज का भाव
आजादपुर मंडी में इस समय हल्की क्वालिटी मीडियम क्वालिटी और अच्छे क्वालिटी की प्याज आ रहे हैं। जो किसान भाई हल्के क्वालिटी का प्याज मंडी में लेकर आ रहे हैं, उनका भाव थोड़ा सा कम मिल रहा है। मंडी में हल्की क्वालिटी प्याज का भाव ₹35 से लेकर ₹40 तक भाव मिल रहा है।
Also Read : मंदसौर मंडी प्याज का भाव | सोयाबीन का भाव | 18 नवंबर 2024 मंदसौर मंडी भाव
राजस्थान प्याज का भाव
दिल्ली आजादपुर मंडी में राजस्थान प्याज की डिमांड कम होने की वजह से इस समय आवक भी कम हुई है। आज दिल्ली आजादपुर मंडी में राजस्थान प्याज की केवल दो गाड़ियां आई हैं। दिल्ली आजादपुर मंडी में राजस्थान प्याज का भाव ₹48 से लेकर ₹50 के बीच चल रहा है।
नोट : आप सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि यहां पर जो भी जानकारी दी गई है वह सुबह 9:00 बजे के पहले की मंडी का भाव है। दोपहर के टाइम मंडी के भाव में क्या उतार चढ़ाव आता है इसके बारे में हम आपको शाम को एक नए आर्टिकल के माध्यम से अपडेट दे देंगे।