LG Electronics IPO : शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई करने के लिए एक के बाद एक कई सारे पावरफुल आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। दिसंबर महीने में केवल एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 से अधिक आईपीओ मार्केट में लिस्ट होने को तैयार है। साउथ कोरिया की हुंडई मोटर्स की आईपीओ लिस्ट के बाद अब एक बार फिर से साउथ कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का आईपीओ मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे की टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली एलजी कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। अब दिसंबर या जनवरी 2025 में एलजी इंडिया कंपनी का आईपीओ मार्केट में लिस्ट होगा।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईपीओ ( LG Electronics IPO )
एलजी इंडिया कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से फ्रेश शेयर जारी नहीं करेगी। बल्कि एलजी इंडिया का आईपीओ केवल ऑफर फॉर सेल का हिस्सा होगा। इस ऑफर के तहत एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक अपने हिस्से के 10.18 शेयर बेचेगी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से लगभग ₹15000 करोड़ जुटाना चाहती है।
इंडिया शेयर मार्केट में अभी तक हुंडई कंपनी ने सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च किया है। हुंडई इंडिया कंपनी ने ₹27870 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया था जो कि अभी तक इंडिया का सबसे बड़ा आईपीओ है। हुंडई कंपनी से पहले सबसे बड़ा आईपीओ में एलआईसी कंपनी का नाम था, एलआईसी कंपनी ने ₹21,008 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया था।
Also Read : क्या NTPC Green Energy IPO निवेशकों को मिलेगा मोटा मुनाफा ? जानिए पूरी डिटेल्स
इंडिया मार्केट में एलजी कंपनी का बिजनेस
इंडिया मार्केट में एलजी कंपनी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है। घरेलू मार्केट में एलजी कंपनी का अच्छा दबदबा बना हुआ है। घरेलू मार्केट में एलजी कंपनी के फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, माइक्रोवेव एसी के साथ-साथ घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर अच्छी पकड़ है और मार्केट में इन प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड भी है। इंडिया मार्केट में एलजी कंपनी की टीवी, रेफ्रिजरेटर और एसी की नंबर वन डिमांड रहती है।
एलजी इंडिया कंपनी पिछले वर्षों में मार्केट में अच्छा बिजनेस किया है और कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी भी हुई है। एलजी कंपनी के फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 में कंपनी की कमाई में 12% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की इस वर्ष शुद्ध ₹1511 करोड़ की कमाई हुई है।
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
एलजी इंडिया कंपनी भारत की सबसे बड़ी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी है। कंपनी के बहुत सारे घरेलू ब्रांड है जो मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। ऐसे में आप सभी निवेशकों के लिए इस आईपीओ में पैसा बनाने का अच्छा मौका है। हुंडई कंपनी के आईपीओ में निवेशकों को थोड़ी सी निराशा जरूर मिली थी लेकिन आईपीओ लिस्ट होने के बाद लोगों को अच्छा रिटर्न मिला है।