अग्नि 2 सफल परीक्षण , 2000 किलोमीटर दूर दुश्मन पल भर में तबाह भारतीय सेना में एक और शक्तिशाली मिसाइल अग्नि दो जिसका भारत में सफल परीक्षण किया है| भारतीय सेना में पहले से ही शामिल हो चुकी है लेकिन रात्रि में पहली बार सफल परीक्षण किया गया|
अग्नि 2 सफल परीक्षण , 2000 किलोमीटर दूर दुश्मन पल भर में तबाह
- अग्नी 2 का रात्रि मैं सफल परीक्षण किया गया यह मिसाइल 2000 किलोमीटर
- की मारक क्षमता वाली एक बैलेस्टिक मिसाइल है इस मिसाइल का ओडिशा के
- बालासोर से रात्रि में सफल परीक्षण किया गया यह मिसाइल सतह से सतह पर
- करने वाली मिसाइल है इस मिसाइल का परीक्षण आइटीआरसी किया गया
- हालांकि अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण पिछले साल भी हो चुका था रात के
- समय में इसका परीक्षण पहली बार हुआ है इसकी मारक क्षमता को दो हजार
- से बढ़ाकर 3000 किमी तक किया जा सकता है अग्नि 2 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है
इससे पहले अग्नि 1 को सेना में किया गया शामिल
भारत में 6 फरवरी को स्वदेशी मिसाइल अग्नि वन का परीक्षण किया था
अग्नि 1 बैलिस्टिक मिसाइल थी भारतीय सेना के कमांड बल ने बालासोर
स्थित अब्दुल कलाम जी से आइटीआर के लांच पैड से अग्नि वन का परीक्षण किया था
इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर की है इस मिसाइल का वजन 12000 किलोग्राम है
यह मिसाइल 3 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है इस मिसाइल में single-stage इंजन लगा हुआ है|
यह मिसाइल 15 मीटर लंबी है| यह मिसाइल 200 किलोमीटर की ऊंचाई में उड़ने में सक्षम है तथा 700 से 1250 किलोमीटर
तक इस मिसाइल की मारक क्षमता है|
यह भी पढे :- कमजोर विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप के फॉर्म चालू : ऐसे करें अप्लाई
अग्नि 2 मिसाइल की विशेषताएं और इसी क्रम की मिसाइलें
- अग्नि 2 मिसाइल 20 मीटर लंबी है तथा अग्नि 2 मिसाइल का वजन 17 टन है
-
यह मिसाइल अपने साथ 1 टन वजन 2000 किलोमीटर दूरी तक ले जाने में सक्षम है
-
अग्नि 2 मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है
-
सटीक निशाने पर पहुंचने के लिए हाईएक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम।मारक क्षमता को दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार किमी तक किया जा सकता है।
- अग्नि-1 700-1,250 किलोमीटर
- अग्नि-2 2,000-3,000 किलोमीटर
- अग्नि-3 की मारक क्षमता 3,500-5,000 किलोमीटर
- अग्नि-4 की 3,000-4,000 किलोमीटर
- अग्नि-5 की मारक क्षमता 8,000-10,000 किलोमीटर है।
- हालांकि इनमें से अग्नि-5 का अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है