Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है एयरटेल कंपनी 3 दिसंबर को अनलिमिटेड प्लान बंद किया था लेकिन 6 दिसंबर के दिन वापस शुरू कर दिया
Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा : अब Airtel हर नेटवर्क पर मीलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग :-
एयरटेल इंडिया ने पिछले 3 दिसंबर को अपने नए प्रीपेड प्लान को रिलीज किया था! जिसमें एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग फ्री थी ! लेकिन दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए FUP मिनट्स दिए गए थे ! जोकि एयरटेल ने 6 दिसंबर को खत्म कर दिया और अपने नए 3 अनलिमिटेड प्लान को रिलीज किया है ! पिछले 3 दिसंबर को रिलीज प्लान में 1 महीने 3 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ रिलीज किया था! जिसमें एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग फ्री थी लेकिन दूसरे के लिए FUP मिनट दिए गए थे ।
यह भी पढे़ :- उन्नाव रेप पीड़िता कि मौत : जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे उन्नाव रेप पीड़िता हार गई जिंदगी की जंग.
तीन नए प्लान रिलीज किए अनलिमिटेड voice कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ :-
- एयरटेल ने पिछले 3 दिसंबर को रिलीज हुई इफ यू पी सुविधा को खत्म कर दिया है।
- हर नेटवर्क पर अब अनलिमिटेड बेनिफिट्स दे रही है।
- 219, 399, और 449 रुपए के 3 अनलिमिटेड बेनिफिट्स को रिलीज किया है।
- तीनों बेनिफिट्स में दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा है!
जानिए क्या है Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा
की वैलिडिटी-

- औएयरटेल इंडिया ने ₹219 के पैकेज में 28 दिन के लिए 1GB डाटा प्रतिदिन
- यानी महीने में 28 जीबी डाटा और 100 SMS प्रतिदिन और एयरटेल नेटवर्क के साथ ही
- अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है।
- 399 के प्लान में डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन यानी महीने 84 जीबी डाटा और 100 SMS प्रतिदिन
- के साथ दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है जिसकी वैलिडिटी पूरे 56 दिनों की है।
- वही 449 वाले प्लान में 2GB प्रतिदिन डाटा यानी महीने में यूजेस 112 जीबी डाटा का लाभ उठा सकेंगे
- और 90 SMS प्रतिदिन के साथ दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री की सुविधा दी है
- जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है।
इन सब प्लान के साथ Airtel thanks benefit मैं wynk music , free hello tunes, airtel Xstream की सुविधा मुफ्त दी है ! “”