समारा : न्यूज़ एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर मिली है की अभी-अभी इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 4 रॉकेट दागे गए हैं।
इस से पहले इराक के निवर्तमान प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने कहा था की अमेरिका के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हैं।
उन्होंने अमेरिका को हिदायत दी थी की वह अपने सैनिकों को यहां से हटा ले ताकि दोनों देशों (ईरान और अमेरिका) के बीच की स्थिति और ज्यादा खराब ना हो।
लेकिन ट्रम्प सरकार ने ऐसा नहीं किया तो , आज सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 4 रॉकेट दागकर जवाब दिया गया है।
इस हमले में अभी तक इराक के 4 वायुसैनिकों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
लगभग 5200 अमेरिकी सैनिक इस्लामिक स्टेट समूह के पुनरुत्थान को रोकने वाले इराक के स्थानीय सैनिकों का समर्थन करने के लिए पुरे इराक में तैनात है।
ये रॉकेट अल-बलद एयर बेस पर दागे गए है , यह इराक के फ-16 का प्रमुख एयर बेस है।
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव कम होने के बजाए बढ़ रहा है।
अब आगे अमेरिकी सरकार क्या कदम उठती है देखने के लिए बने रहिये INDNEWSTV की हिंदी खबर के साथ।