मुंबई मे होने वाले T20 मैच का venue बदलकर BCCI ने हैदराबाद कर दिया सेक्युरिटी के वजह से बदलनी पड़ी जगह 6 दिसंबर को बाबा साहेब की पुण्यतिथि के कारण पुलिस सुरक्षा देने में असमर्थ थी तो BCCI ने बदला फैसला
आखिरकार BCCI ने बदला फैसला
पुलिस ने सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन ने बीसीसीआई को दी। अब 6 दिसंबर को होने वाला पहला t20 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और तीसरा T20 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा!
पहले और तीसरे T20 में मुख्य बदलाव हुए हैं!
जिसमें पहला T20 मुकाबला हैदराबाद में 6 दिसंबर को खेला जाएगा! दूसरा T20 मुकाबला 8 दिसंबर को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा !और तीसरा T20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा ।
यह भी पढे़ :- एनसीपी कांग्रेस तथा शिवसेना की मंत्रिमंडल बैठक हुई खत्म उद्धव ठाकरे कल लेंगे CM पद की शपथ
तीसरे T20 में हुएं बदलाव
- बांग्लादेश को टेस्ट और T20 में मात देने के बाद
- अब इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले T20 और वनडे खेलना है ।
- 3 दिवसीय T20 श्रृंखला का यह मैच भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना था।
- तीसरे T20 की मेजबानी मुंबई को दी गई थी
- लेकिन बाबा साहेब की पुष्य तिथि के कारण मुंबई पुलिस ने सुरक्षा देने से इंकार कर दिया।
- तो यह मैच अब हैदराबाद में खेला जाएगा
- बीते बुधवार को भारतीय क्रिकेट
- कंट्रोल बोर्ड ने इस मुकाबले के जगह में परिवर्तन करने का फैसला लिया था।
- बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी कि 6 दिसंबर को होने वाला
- पहला मुकाबला मुंबई में नहीं बल्कि हैदराबाद में खेला जाएगा।
India v/s WI ::
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वनडे श्रृंखला भी होनी है जिसकी शुरुआत T20 श्रृंखला के तुरंत बाद होगी जिसमें पहला मुकाबला 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा !दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा !तीसरा मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा!
भारत की T20 टीम –“” विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ,केएल राहुल ,श्रेयस अय्यर ,मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) शिवम दुबे ,वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल ,कुलदीप यादव ,दीपक चाहर ,मोहम्मद शमी ,भुवनेश्वर कुमार ,संजू सैमसन,
भारत की एकदिवसीय टीम – विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप कप्तान )केएल राहुल ,शिखर धवन, मनीष पांडे ,श्रेयस अय्यर ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर) शिवम दुबे ,केदार जाधव ,रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल कुलदीप यादव ,दीपक चाहर ,मोहम्मद शमी ,भुनेश्वर कुमार,
**********************************************