CISF 690 padonpar bhartiyaan: कोरोना संकट काल के दौरान लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन जैसे जैसे लॉकडाउन का असर कम होता होता गया सब कुछ और धीरे-धीरे पहले जैसा होता जा रहा है, कोरोना महामारी की वजह से आज देश और दुनिया में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति आज बेहद दयनीय हो चुकी है, लेकिन सरकार निरंतर प्रयास कर रही है बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की।
इसी क्रम में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने अपने यहाँ 690 खाली पड़े पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस नई भर्ती के लिए सीआईएसएफ ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दियहै, बता दें कि सीआईएसएफ ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदनों की मांग की है, सीआईएसएफ जॉब के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इस नौकरी को पाने के लिए दिनांक 31 दिसंबर से 5 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
General/OBC-536 पोस्ट
SC-103 पोस्ट
ST-51 पोस्ट
कुल-690 पोस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि पात्र अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता भर्ती के लिए स्नातक पास रखी गई है, इसी भर्ती में आयु सीमा ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष तक रखी गई है, इसके अलावा जो अभ्यर्थी हेड कांस्टेबल जीडी ट्रेडमैन के तौर पर करीब 5 वर्ष तक काम कर चुके हैं वह भी टेस्ट के लिए एलिजिबल है। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है, इसके अलावा यदि इच्छुक अभ्यर्थी चाहे तो ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बताते चलें कि सीआईएसएफ भर्ती 2021 के लिए सहायक उप निरीक्षक पद पर भर्ती की आयु सीमा 35 वर्ष के बीच में रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट भी दिए जाने की संभावना बनती नजर आ रही हैछूट्। जानकारी के लिए बता दें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2020 के अनुसार की जाएगी।
इस नौकरी को करने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास या उसके समतुल्य होना जरूरी है।
सीआईएसएफ परीक्षा के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि सीआईएसएफ भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस लिखित परीक्षा व हमारे सीट आधारित होगी कुछ 200 प्रश्न इसमें आएंगे जो कि बहुविकल्पीय दिए जाएंगे, इस परीक्षा का समय 3 घंटा 30 मिनट का रहेगा।
पाठ्यक्रम:
सामान्य बुद्धि और तर्क- 50 अंक
सामान्य जागरुकता और व्यावसायिक ज्ञान- 50 अंक
संख्यात्मक क्षमता -50 अंक
समझ और विचार कौशल-50 अंक
ऊंचाई(Height)
पुरुष-
UR/OBC/SC-170 cm
ST-162.5 cm
महिला-
UR/OBC/SC-
ST-154 cm
छाती(Chest)
पुरुष-
UR/OBC/SC-80-85 cm
ST-77-82 cm
शारीरिक परीक्षण-
पुरुष-
1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में
16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
उच्च कूद 3.9 फीट 3 अवसरों में
लॉन्ग जंप 12 फीट 3 चांस में
शॉट पुट (16 एलबीएस) 14.8 फीट 3 चांस में
महिला-
800 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में
18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
हाई जंप 3 पैर 3 चांस में
लंबी कूद 9 फीट 3 अवसरों में
स्टार्ट -31 दिसंबर 2021 से
CISF 690 padonpar bhartiyaan के अंतिम तिथि: आवेदन फॉर्म 5 फरवरी 2021
आवेदन के लिए: क्लिक करें
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:
BHEL Jhansi Recruitment 2021 Online Apply Form Now