टेक-ज्ञान

Diwali Offers : ₹3000 से कम बजट में बेस्ट दिवाली गिफ्ट ऑफर, खरीदने का सुनहरा मौका

Diwali Offers : अगर आप दिवाली में अपने फैमिली भाई बहन या फिर अपने फ्रेंड को दिवाली गिफ्ट देना चाह रहे हैं, आपके लिए इस दिवाली ऑफर के तहत ₹5000 से कम बजट में बेस्ट दिवाली गिफ्ट ऑफर मौजूद है। आपको इस दिवाली ऑफर में ₹800 से लेकर ₹3000 के बीच में शानदार गिफ्ट ऑफर मिल रहे हैं। इस दिवाली ऑफर के तहत आपको इयरबड्स स्मार्ट वॉच जैसी प्रोडक्ट मिलते हैं।

Fasttrack Nitro Pro Premium Smartwatch

अगर आप अपने दोस्त को या फिर घर में किसी भाई बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्ट वॉच एक अच्छी चॉइस साबित होगी, फास्ट्रेक स्मार्ट वॉच की कीमत ₹2499 है, इस स्मार्टफोन की एमआरपी ₹8995 है जिसमें आपको ₹6496 की शेविंग हो रही है। आप इस स्मार्ट वॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर परचेस कर सकते हैं जिसमें आपको नो कॉस्ट EMI की सुविधा के साथ इंस्टेंट 10% कैशबैक मिलता है।

Noise Pop Buds

अगर आप अपने दोस्तों घर परिवार में किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसके लिए इयरबड्स भी एक अच्छी चॉइस होगी। Noise Pop Buds की एमआरपी ₹3499 है जिससे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर केवल ₹1099 में परचेस कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत आपको इस डिवाइस पर 2391 रुपए की डायरेक्ट सेविंग हो रही है।

यह भी पढ़ें – Fold Mobile पर छप्परफाड़ छूट, छूट खरीदने का आखिरी मौका, जल्दी उठाये लाभ

Boat Airdopes 212

इस दिवाली ऑफर में आपके लिए कम बजट में एक और शानदार गिफ्ट है, इस दिवाली फेस्टिवल में आप अपने दोस्तों भाई-बहन या फिर कर्मचारियों को Noise Pop Buds गिफ्ट कर सकते हैं, इस इयरबड्स की एमआरपी 3290 है जिसे आप इस दिवाली ऑफर में केवल 899 परचेस कर सकते हैं, इसमें आपको ₹2400 की सीधा डिस्काउंट मिल रहा है।

Happilo Tyohar Diwali Gift Box

अगर आप अपने दोस्त या फिर ऑफिस के कर्मचारियों को दिवाली के पर देना चाहते हैं तो इसके लिए Happilo Tyohar Diwali Gift Box चॉइस है। आप इस दिवाली गिफ्ट बॉक्स को अमेजॉन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर केवल ₹499 में परचेस कर सकते हैं इसकी एमआरपी 999 रुपए है जिसमें आपको ₹500 डायरेक्ट डिस्काउंट मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *