Fame House: फेमहाउस एक हिंदी भाषा में बनाया गया ऑनलाइन टीवी शो है जिसे MX TakaTak Mx Player पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान समय में फेम हाउस वेब सीरीज को बहुत से बड़े बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स द्वारा रोस्ट किया जा रहा है।
अब तक Fame House Online Tv Show के टोटल 06 एपिसोड्स रिलीज हो चुके है। तथा Imbd की रेटिंग की बात करे तो Imbd द्वारा अभी तक 5.7 की रेटिंग मिली है।
Fame House Online Tv Show Season 1 Roast By Youtube Creators
आपको बता दे की फेम हाउस को बड़े बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स ने वीडियो बना कर रोस्ट किया है व अपना गुस्सा जताया है। इसका सबसे बड़ा कारण यही है की फेम हाउस के इस शो की कास्टिंग टिकटोक क्रिएटर यानि जो पहले के टाइम में टिकटोक एप्लीकेशन पर पॉपुलर थे वे सभी इस शो में कास्टिंग की भूमिका निभा रहे है।
आपको पता होगा की कुछ समय पहले यूट्यूब के जाने माने क्रिएटर एलवीश यादव द्वारा TikTok Vs Youtube का ट्रेंड चलाया गया था व थोड़े ही दिन बाद जब यूट्यूब के मोस्ट पॉपुलर क्रिएटर कैर्री मिनाटी यानि अजय नागर ने टिकटोक क्रिएटर्स को रोस्ट किया तो यूट्यूब क्रिएटर्स व टिकटोक क्रिएटर्स के बिच एक बड़ी जंग छिड़ गई थी। इस जंग के चलते अब यूट्यूब क्रिएटर्स फेम हाउस को रोस्ट कर रहे है। क्योंकि फेम हाउस में एक्टिंग की भूमिका टिकटोक क्रिएटर्स निभा रहे है।
मोस्ट पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर एलवीश यादव के साथ साथ अन्य बहुत से यूट्यूब वीडियो मेकर ने भी Fame House को रोस्ट किया तथा अपनी अपनी बाते जताई। और जो टिकटोक प्लेटफार्म पर मोस्ट पॉपुलर क्रिएटर्स थे वही फेम हाउस टीवी शो में कास्टिंग का रोल प्ले कर रहे है।
टिकटोक एप्लीकेशन को अन्य चीन एप्लीकेशन व गेम्स के साथ भारत से निकाल दिया गया था इसीलिए टिकटोक क्रिएटर्स व यूट्यूब क्रिएटर्स के बिच यह जंग जारी नहीं रह पाई थी। लेकिन जब टिकटोकर्स ने फेम हाउस में कदम रखे तो यूट्यूब क्रिएटर्स द्वारा रोस्ट कर दिया गया। यूट्यूब क्रिएटर्स का मानना है की टिकटोक क्रिएटर्स मुजरा करते है व रोस्ट करने का सबसे बड़ा कारण भी यही है।
फेम हाउस टिकटोक क्रिएटर्स कास्टिंग
फेम हाउस में आए टिकटोक क्रिएटर्स यानि फेम हाउस में कास्टिंग की भूमिका निभाने वाले नाम निमन है,
- Aashika Bhatia
- Lucky Dancer
- Nisha Guragain
- Amulya Rattan
- Deepak Joshi
- Vishwa Rathod
- Sofia Ansari
- Ayush Yadav
- Saloni Mittal
- Rizxtar
- Swati Sharma
- Kanishka Sharma
- Tariq Khan
- Shalvi Chauhan
- Vishal Kalra
फेम हाउस एक ऑनलाइन टीवी शो है जिसे आप Mx Player पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते है।