22 जनवरी 2020 को होने वाले गन्धेली ग्रामपंचायत चुनाव 2020 में गाँव की स्थानीय पार्टी ने आज 36 कौमों का साथ लेकर चौधरी भूप सिंह सिहाग को आगामी चुनाव में अपना उमीदवार बनाया है।
गन्धेली ग्रामपंचायत चुनाव 2020 की ताज़ा खबर
आगामी गन्धेली ग्रामपंचायत चुनाव 2020 की बात करने से पहले हम आपको गाँव गन्धेली के बारे में थोड़ा बताना चाहेंगे।
यह गाँव राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील में पड़ता है।
इस गाँव की ग्रामपंचायत में मूल गांव गन्धेली के साथ पास के कुछ चक , ढाणियां भी सम्मिलित हैं।
इसके अलावा यदि आप गाँव गन्धेली के बारे में कुछ जानकारी चाहते हैं तो निचे कमेंट में पूछ सकते हैं।
वर्ष 2020 के इस सरपंच चुनाव में गन्धेली ग्रामपंचायत की सीट OBC कोटा आरक्षित है।
आज गाँव की 36 कौम को साथ लेकर चलने वाले प्रत्यासी के रूप में चौधरी भूप सिंह सिहाग ने
सर्वसहमति से गन्धेली ग्रामपंचायत चुनाव 2020 में सरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है।
इस अपार जनसमर्थन को कुछ झलकियां आपको ऊपर व निचे दी गयी तस्वीरों में दिखाई गयी है।
चौधरी भूप सिंह सिहाग सबसे प्रभवशाली व ताकतवर उम्मीदवार
गाँव गन्धेली की राजनीतिक विरासत को सिहाग परिवार काफी लम्बे समय से संभालता आ रहा है।
मुख्यत: इस गाँव में राजनीति करने वाले 2 धड़े है , एक सिहाग परिवार और दूसरा खेरुवा परिवार।
खेरुवा परिवार की तरफ से इस बार चुनाव लड़ने को लेकर काफी हिचकिचाहट नज़र आयी है।
सिहाग परिवार ने से 07-जनवरी-2020 को हुई सफल मीटिंग में चौधरी भूप सिंह को अपना उमीदवार घोषित किया है।
इस घोषणा सम्बन्धी मीटिंग में लगभग 1500 से अधिक जनों के भारी समर्थन से चौधरी साहब का नाम तय किया गया।
उम्मीदवार के रूप में नाम तय होने के साथ-साथ आज पार्टी कार्यालय का भी उद्धघाटन किया गया।
और चुनाव 2020 में जीत मिलने पर होने वाले कार्यों का मैनिफेस्टो भी बताया गया।
गन्धेली ग्रामपंचायत चुनाव 2020 में भूप सिंह सिहाग को जीत मिलने पर होने वाले कार्यों का रोडमैप
- प्राचीन धरोहरों (कुँए वगेरा) की मरमत का काम करवाना।
- पीपल गटों पर बैठने की उत्तम व्यवस्था का प्रावधान।
- मैंन बस स्टैंड पर शौचालय बनवाना और बैठने की वयवस्था का प्रावधान।
- गाँव की सभी गलियों को CC ब्लॉक मय तैयार करना।
- गन्धेली ग्राम में मुख्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाना।
- पीने के पानी की उचित व्यवस्था करना बस स्टैंड पर वाटर-कूलर लगवाकर।
- किसी भी वृद्ध व्यक्ति को वृद्धापेंशन से वंचित न रहने देना।
- और राज्य व केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर लागू करवाने का काम किया जायेगा।
उपयुक्त दी गयी सूचि कोई फाइनल सूचि नहीं है , ये तो वो मुख्य काम हैं जिनकी अति आवश्यकता है।
खुद सिहाग साहब की मुख्य दो घोषणाएं ये रही
- मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारा सहित सभी धार्मिक स्थलों पर होने वाले कार्यकर्मों में समान सहयोग देना।
- पांच लाख रुपये गौशाला व नंदीशाला में हरा चारा देने के लिए की घोषणा।
इसके साथ ही चौधरी भूप सिंह सिहाग ने कहा की :
मैं सर्वप्रथम धन्यवाद करता हूँ मेरे स्वर्ग्वासी माता-पिता का जिन्होंने मुझे जन्म देने के साथ मेरी परवरिश को सेवा-भावी बनाया , उसके बाद में धन्यवाद करता हूँ मेरे गुरु का जिन्होंने मुझे सही राह पर चलने की शिक्षा दी और अंतत: यहां पर उपस्थित सभी जनों का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूँ।
Also Read : राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 : ग्राम पंचायत चुनाव में अब EVM का इस्तेमाल होगा
चौधरी भूप सिंह सिहाग..???? VOTE & SUPPORT ..☑
Dhnyawaad ji ????
निर्विरोध है के इस बार गंधेली में ??
गन्धेली में निर्विरोध चुनाव नही है , 2 उम्मीदवार है सरपंची चुनाव में .