हनुमानगढ़ ऑनलाइन राशन सेवा : घर बैठे मंगवाईए खाद्य सामग्री और राशन, जिला प्रशासन ने जंक्शन में 3 और टाउन में 4 संस्थानों को अधिकृत किया है जिनकी जानकारी आपको यहां पर नीचे दी गई है।
हनुमानगढ़ ऑनलाइन राशन सेवा : घर बैठे मंगवाईए खाद्य सामग्री और राशन
जी हां कोरोना लोकडाउन के चलते हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने जिले में हनुमानगढ़ ऑनलाइन राशन सेवा शुरू की है जिसके तहत आप घर बैठे खाद्य सामग्री और राशन मंगवा सकते हैं।
जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर हनुमानगढ़ जंक्शन और टाउन के लोगों के लिए घर बैठे राशन और खाद्य सामग्री मंगवाने की व्यवस्था की गई है।
इस सेवा के तहत आपको संस्थानों को मोबाइल फोन पर अपनी खाद्य सामग्री और राशन का सामान नोट करवाना होगा और आपका वह सामान उस संस्थान के द्वारा आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।
हनुमानगढ़ ऑनलाइन राशन सेवा को लेकर एसडीएम श्री कपिल यादव ने जंक्शन में 4 और टाउन में 3 संस्थानों को इसके लिए अधिकृत किया है।
जंक्शन कोरोना लॉकडाउन ऑनलाइन होम डिलीवरी कैसे करवाए ?
हनुमानगढ़ जंक्शन में निबंध 3 संस्थाओं को कोरोना लोकडाउन के चलते ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है :-
रिलायंस मार्ट | 8570077543 |
ईज़ी – डे | 9001536569 |
सहकारी उपभोगता होलसेल भंडार लिमिटेड | गोपीराम – 9460604544 हनुमान – 9928680472 |
डेली सेव | 9460787964 8764374047 |
उपयुक्त चारों संस्थाओं को खाद्य सामग्री और राशन घर-घर डिलीवरी देने के लिए अधिकृत किया गया है।
जंक्शन का कोई भी व्यक्ति इन संस्थानों के बताए गए नंबरों पर फोन कर कर अपना घर का सामान नोट करवा कर मंगवा सकता है।
हनुमानगढ़ टाउन ऑनलाइन राशन सेवा डिलीवरी ऐड्रेस
श्री यादव ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन में जिन संस्थाओं को राशन और खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है वह इस प्रकार है :-
- श्याम डिपार्टमेंटल स्टोर : 9413378865
- मैसर्स ताराचंद कलवंत राय : 8233600004
- हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड : 8696033083
हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन कि इन संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक राशि क्रेता से नहीं वसूल कर सकेंगे।
इसके अलावा प्रत्येक संस्थान ऑनलाइन अथवा दूरभाष पर आर्डर प्राप्त कर सकेगा।
प्रत्येक संस्थान अधिकतम 5 डिग्री डिलीवरी बॉय नियुक्त कर सकेगा और डिलीवरी ब्वॉय के आने जाने हेतु पास कोविड कंट्रोल रूम से जारी होंगे।
डिलीवरी ब्वॉय के अतिरिक्त स्टोर पर आवश्यक स्टाफ के पास भी पास जारी करवाए जाएंगे।
सामग्री डिलीवर किए गए स्थानों का पता आवश्यक रूप से संधारित किया जाए और समस्त स्टाफ और पैकिंग सामान को भी सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है।
वाहन अनुमति ऑनलाइन पास : हनुमानगढ़ में ज़ारी हुई परमिशन सेवा
हम हनुमानगढ़ जिला प्रशासन कि इस हनुमानगढ़ ऑनलाइन राशन सेवा जिसके द्वारा घर बैठे खाद्य सामग्री मंगवाने की प्रक्रिया की सहारना करते है और इसी तरह की आवश्यक सूचनाओं के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
[…] […]