हैप्पी लोहड़ी 2021: देश में हर वर्ष लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी का त्यौहार 13 जनवरी दिन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ लोग अपने परिवार और शुभचिंतकों के साथ मनाएंगे, लोहड़ी का त्यौहार मुख्यता देश के राज्य पंजाब, हरियाणा ने मनाया जाता है इसके अलावा यह त्यौहार उत्तर भारत में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन शाम के समय में आग जलाकर उसमें अन्य डाला जाता है|
तत्पश्चात फसल की कटाई होती है इस वक्त गेहूं की नई फसल तैयार हो चुकी है, जिसकी बालियों को तोड़कर सबसे पहले आग में अर्पित किया जाता है, जानकारी के मुताबिक बता दें कि लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्रांति से 1 दिन पूर्व लोग मनाते हैं, वही मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि के प्रवेश करने के दिन ही मनाई जाती है, इस दिन लोग अपने शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं, इसके अलावा खरमास भी इसी दिन समाप्त हो जाता है।
कैसे मनाएं त्योहार (हैप्पी लोहड़ी 2021)
इस त्यौहार को मनाने के लिए लोग शाम के वक्त आग जलाते हैं जिसे अलावा भी कहा जाता है और उसके बाद पवित्र अग्नि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उसके चारों ओर सभी लोग जमा होते हैं, फिर भी मूंगफली, पोहा, पॉपकॉर्न, तिल, गुड आदि को पवित्र अग्नि में एक प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं, बताते चलें कि लोहरी त्यौहार के बारे में महत्व और किंवदंतिया कई हैं और यह त्यौहार पंजाब मैं खासकर मनाते हैं।
इस त्योहार को मनाते समय जब एक बार अनुष्ठान किया जाता है तो उत्सव शुरू हो जाते हैं भांगड़ा और गिद्दा नृत्य प्रदर्शन लोहारी के अलग-अलग पहलू हैं, त्यौहार का दिन शुरू होते ही तैयारियां करके बैठते हैं और अपने मोबाइल फोन ऊपर अच्छे-अच्छे शुभकामनाओं से जुड़े फोटो, संदेश, शायरी अपने शुभचिंतकों को भेजना शुरू कर देते हैं, दीवार शुरू होते ही कुछ समय के लिए लोग संदेशों के आदान-प्रदान में व्यस्त हो जाते हैं, बहुत सारे लोग शुभकामना संदेश को मैसेज के माध्यम से ना भेज कर कॉल करके बधाई देना ज्यादा उचित समझते हैं, इससे वह एक दूसरे के हाल-चाल भी जान लेते हैं| इस दिन लोग अपने अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं|
1- मिठ्टे गुड़ दे विच मिल गया तिल
उड़ी पतंग खिल गया दिल
हर पल सुख दे हर दिन शांति पाओ
तुसी लोहड़ी की खुशियां नाल मनाओ…
2- मौका लोहड़ी का था जिक्र तिलका चला
जो गुड़ पर लगा वो गजक हो गया
जो गाल पर लगा तो गजब हो गया…
3- हवाओं के साथ अरमान भेजा है
मैसेज के जरिए पैगाम भेजा है
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है
हैप्पी लोहड़ी 2021…
4- दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहडी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं…
5- हम आपके दिल में रहते हैं
इसीलिए हर गम सहते हैं
कोई हमसे पहले न कह दे आपको
इसलिए सबसे पहले आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं…
6- बोल तुम्हें लोहड़ी पर क्या उपहार दूं
दोस्ती चाहिए या जान दे दूं
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दूं
बस इतने से ही हो जाओ खुश
या दो चार और गप्पे मार दूं…
हैप्पी लोहड़ी 2021…
ये भी पढें:- सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा जनवरी की इस तारीख से शुरू होगी, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड़