नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों लगातार हर प्रकार की ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहेंlदोस्तों पिछले कई दिनों से सोने के दाम में उतार-चढ़ाव चल रहा है पिछले कई दिनों से आभूषणों के भाव लगातार बढ़ते जा रहे थे इसमें सोना 40,000 प्रति 10 ग्राम के पार था और चांदी 50000 प्रति किलो क्रॉस कर चुकी थीl
सोने के दाम में आई भारी गिरावट चांदी भी फिसली
- सब के पहले ही दिन सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में काफी गिरावट देखी गई है
- सोनी की कीमत मैं ₹300 की गिरावट आई है
- जिससे अब सोने के दाम ₹39225 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के दाम में 14 सो रुपए की गिरावट आने के बाद 48600 प्रति किलो हो गए हैंl
- सोने और चांदी के दामों में गिरावट आने का मुख्य कारण यह है
- कि रुपैया डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ है तथा इसके साथ ही सोने और चांदी की मांग भी काफी कम हुई है
- जिसकी वजह से सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट आई हैl
नई दिल्ली में सोने 99.9 फ़ीसदी गुणवत्ता वाले सोने के दाम ₹39225 प्रति 10 ग्राम है
वही न्यूयॉर्क में सोने में 1537 रुपए की कटौती हुई है
तथा न्यूयॉर्क में डॉलर काफी नीचे गया है भारत में डॉलर के प्रति रुपया थोड़ा मजबूत हुआ है
अब भारत में 71 पॉइंट ₹80 प्रति डॉलर रह गया हैl
READ ALSO ;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से जुड़ी यह अहम बातें सरदार सरोवर बांध से किया संबोधित
पिछले कई दिनों से लगातार भाव में उछाल के कारण आम जनता आभूषण खरीदने में काफी परेशान रही थी
लेकिन सप्ताह के पहले ही दिन से सोने के बाम में ₹300 की कटौती हुई है
शनिवार को सोने के दाम 39525 प्रति 10 ग्राम थेl
दोस्तों व्हाट्सएप पर डेली न्यूज़ सर्विस पाने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें6378632327