iphone 16 Price – दुनिया भर में अपने टेक्नोलॉजी के दम पर राज करने वाली एप्पल कंपनी अब मार्केट में एप्पल आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मार्केट में एप्पल आईफोन 16 के लांच होने का जहां एक और एप्पल पूरी तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आईफोन यूजर्स भी बेसब्री से आईफोन 16 का लांच होने का इंतजार कर रहेहैं।
एप्पल कंपनी ग्रो टाइम इवेंट में आईफोन 16 सिरीज के साथ-साथ दूसरे प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा करेगी। इस इवेंट में कंपनी की तरफ से iphone 16, iphone 16 +, iphone 16 Pro, iphone 16 Pro Max सीरीज लॉन्च करेगी। एप्पल का इस इवेंट का मुख्य आकर्षण आईफोन 16 को लॉन्च करने का है। आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ कंपनी एप्पल वॉच और एयरपोर्ट लॉन्च करने की घोषणा करेगी।
आईफोन 16 में क्या क्या मिलेंगे नए फीचर्स
आईफोन 16 के लांच होने की घोषणा के बाद यूजर्स जानने को उत्सुक है कि आईफोन 16 में क्या-क्या नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं। कुछ मार्केट सूत्रों के अनुसार आईफोन 16 में नए प्रोसेसर के साथ-साथ AI का शानदार फीचर्स मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में iOS 18 OS का बेहतरीन इस्तेमाल देखने को मिलेगा जिसमें यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
एप्पल आईफोन 16 की क्या कीमत होगी ?
एप्पल आईफोन 16 की इवेंट में घोषणा होने के साथ-साथ इसकी कीमत के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं। कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक एप्पल आईफोन 60 की अमेरिका में कीमत $799 होने वाली है। इंडिया में इस प्राइस की कीमत लगभग ₹67000 होने वाली है।
आईफोन 16 प्लस की संभावित क़ीमत $899, यानी की इंडिया प्राइस में लगभग ₹75000 है। वही आईफोन 60 प्रो की कीमत $1099, इंडिया रुपए में इसकी बात की जाए तो लगभग ₹92000 लगभग प्राइस हो सकती है। एप्पल आईफोन प्रो मैक्स की अमेरिका में संभावित कीमत $1199 है जिसे इंडिया में लगभग ₹99500 हो सकती है।
नोट : आप सभी यूजर्स को बताना चाहता हूं कि ऊपर बताई गई सभी आईफोन 16 की कीमत, अमेरिका में लांच होने वाले आईफोन कीहै। इंडिया में जो आईफोन 60 लॉन्च होगा उसकी कीमत लगभग लगभग इस प्राइस के ऊपर या नीचे हो सकता है।
एप्पल वॉच और एप्पल एअरबड्स भी होंगे लॉन्च
एप्पल कंपनी की तरफ से आईफोन 60 फोन के साथ-साथ एप्पल वॉच और एप्पल एअरबड्स भी लॉन्च करने जा रही है। जो एप्पल यूजर्स बहुत समय से एप्पल वॉच और एप्पल इयरबड्स का लांच होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए भी यह बड़ी खुशखबरी है। एप्पल एअरबड्स के इस नया वेरिएंट में यूजर्स को नॉइस कैंसिलेशन के साथ-साथ बेहतरीन गेमिंग फीचर्स की भी सुविधा मिलेगी।