किंग इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की एक टीम है इस टीम का घरेलू मैदान आईएस बिंद्रा स्टेडियम है इसके कई मैच धर्मशाला में खेले जाते हैं| टीम के वर्तमान कप्तान रविचंद्र अश्विन है तथा इस टीम की मालिक प्रीति जिंटा नेस वाडिया मोहित बर्मन और करण पॉल है आईपीएल 2020 को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर समेत कई खिलाड़ियों को किया बाहर7
आईपीएल 2020 को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर समेत कई खिलाड़ियों को किया बाहर
- किंग्स इलेवन पंजाब अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का एक भी खिताब
- नहीं जीत पाई साल 2014 में
- पंजाब ले फाइनल में प्रवेश जरूर किया था
- लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के
- खिलाफ यह मुकाबला हारना पड़ा
- किंग्स इलेवन पंजाब हर साल
- इंडियन प्रीमियर लीग में सातवें
- आठवें रैंक पर रहती है इस टीम का हर साल
- प्रदर्शन खराब रहता है इसी के चलते किंग्स इलेवन
- पंजाब में आईपीएल 2020 को देखते हुए कई बड़े
- बदलाव किए गए हैं| इस टीम से डेविड मिलर
- समेत कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया है इस
- टीम से अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर,
- मोइसेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुर्रन,
- वरुण चक्रवर्ती साल 2020
- के आईपीएल के लिए बाहर रहेंगे|
किंग्स इलेवन पंजाब :
अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, दर्शन नालकंडे, गौतम
कृष्णप्पा, हर्डस विल्जोन, हरप्रीत बरार, जगदीश सुचित,
करुण नायर, केएल राहुल, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल,
मुहम्मद शमी, मुजीब जादरान, मुरुगन अश्विन, निकोलस
पूरन, सरफराज खान।
इस टीम का अपना अलग चार्म रहा। पंजाब की मालकिन
प्रिटी जिंटा की लोकप्रियता से लोग अच्छी तरह वाकिफ
हैं। वहीं इस टीम में युवराज सिंह, कुमार संगकारा, वीरेंद्र
सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार
खिलाड़ियों ने खेलकर शान बढ़ाई।
यह भी पढ़े :- JNU: फीस बढ़ोतरी पर छात्राओं ने जताया आक्रोश सड़क पर निकाला संसद मोर्चा
किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल में कैसा रहा सफर
- हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब हर साल मैच हारती है किंग्स इलेवन पंजाब ने साल 2008 से
- आईपीएल करियर की शुरुआत की थी साल
- 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब तीसरे स्थान पर रही उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब का हर साल
- प्रदर्शन खराब रहा साल 2014 में किस इलेवन पंजाब फाइनल तक जरूर पहुंची लेकिन
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीतने नहीं दिया| साल 2014 के बाद किंग्स इलेवन पंजाब
- का हर साल प्रदर्शन खराब रहा|
- 2015 और 2016 में टीम का प्रदर्शन एक
- बार फिर फ्लॉप रहा और वह आठवें स्थान पर
- रही। साल 2017 पंजाब ने अपने प्रदर्शन में थोड़ा
- सुधार दिखाया और पांचवां स्थान हासिल किया।
2018 -2019 मे भी प्रदर्शन खराब रहा|