Jio, Airtel, Vi,BSNL में 1 नवंबर से होंगे बड़े बदलाव : आप सभी यूजर्स के लिए चाहे वह जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया बीएसएनल किसी का भी यूजर शो सभी के लिए 1 नवंबर से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ट्राई की तरफ से 1 नवंबर से सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए नए रूल्स जारी किए जा रहे हैं। ट्राई ने बहुत समय पहले सभी टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसबिलिटी को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुकी है।
ट्राई ने किया टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव
ट्राई ने हाल ही में कुछ दिन पहले टेलीकॉम सेक्टर में सभी टेलीकॉम कंपनियों के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ट्राई की तरफ से मुख्य रूप से स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज को लेकर दिशा निर्देश दी गई थी। ट्राई की तरफ से जारी किए गए इन बदलाव को पूरे भारतवर्ष में 1 नवंबर से लागू किए जाएंगे।
ट्राई की तरफ से इस नए बदलाव में मैसेज ट्रेसबिलिटी को सभी टेलीकॉम कंपनियों को लागू करने का आदेश दिया है। आप सभी यूजर्स को बताना चाहता हूं कि मैसेज ट्रेसबिलिटी एक ऐसा सिस्टम है जिसके माध्यम से मोबाइल में आने वाले फर्जी कॉल फर्जी मैसेज को रोका जाएगा। ट्राई के इस नए नियम के बाद फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज को समझने और ट्रेस करना बहुत ही आसान हो जाएगा।
ट्राई ने सभी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को अगस्त में ही दिशा निर्देश जारी की थी कि बैंक ई-कॉमर्स के साथ-साथ टेलीकॉम मार्केटिंग कंपनियों के प्रमोशन से जुड़े आने वाले कॉल और मैसेज को ब्लॉक करें। ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि टेलीकॉम मार्केटिंग कंपनियों के मैसेज और कॉल्स का फिक्स फॉर्मेट होना चाहिए जिससे कि यूजर्स इन आने वाली कॉल को आसानी के साथ पहचान सके।
1 नवंबर से लागू होंगे ट्राई के नए नियम
ट्राई के नए नियम 1 नवंबर से पूरे भारतवर्ष में सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए लागू कर दिए जाएंगे। 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स को अपने मोबाइल पर आने वाले स्पैम कॉल्स और स्पैम मैसेज को समझना आसान हो जाएगा। आप देखना यह है कि ट्राई के इस नए नियम से यूजर्स को कितना फायदा होगा।
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि यूजर्स के मोबाइल नंबर पर प्रतिदिन स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज की संख्या बहुत अधिक तेजी से बड़ी है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग फर्जीवाड़ा का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां भी लोगों को फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज की वजह से यूजर्स को परेशान करते हैं।