अब जिओ ने हाल ही में अपने प्लान को लेकर काफी बड़ा बदलाव किया है| जीओ प्लान में बदलाव किया ,जानिए नये प्लान
जीओ प्लान में बदलाव किया ,जानिए नये प्लान
- भारत की काफी पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी जिओ जिसकी शुरुआत साल
- 2016 में हुई थी जिओ ने लोगों को फ्री सर्विस दी थी शुरुआती दौर में जिओ
- द्वारा आउटगोइंग इनकमिंग तथा इंटरनेट सर्विस को भी फ्री किया गया था
- लेकिन 30 अप्रैल 2017 के पश्चात जिओ ने अपने कुछ निश्चित प्लान लागू किए
- और उस प्लान के अंतर्गत निश्चित समय अवधि तक इनकमिंग आउटगोइंग कॉल सुविधा फ्री तथा साथ ही
- 1GB प्रतिदिन या 1 पॉइंट 5 जीबी प्रतिदिन दी जाती थी इसके अलावा भी कई और वेरिएंट में भी
- जिओ के प्लान उपलब्ध थे|
जिओ ने अपने प्लान में किए अहम बदलाव
JIO ने अब जियो टू जियो इनकमिंग तथा आउटगोइंग सुविधा को फ्री रखा है
लेकिन जिओ टू नॉन जिओ इनकमिंग फ्री है परंतु आउटगोइंग के कुछ पैसे चार्ज किए
जाएंगे जिओ टु नॉन जिओ 6 पैसा प्रति मिनट से चार्ज किए जाएंगे जिओ ने अपने प्लान में काफी बदलाव किए हैं
जिओ द्वारा अब जिओ टू नॉन जिओ आईयूसी का पैसा ग्राहक द्वारा चार्ज किया जाएगा | जिओ के सभी
प्लान में यह शर्तें लागू है| आईयूसी अब जियो कंपनी नहीं देगी इसका चार्ट ग्राहक द्वारा लिया जाएगा
क्योंकि कुछ आंकड़ों के मुताबिक पता चला है कि रोजाना बड़ी संख्या में जिओ नंबर पर दूसरी टेलीकॉम
कंपनियों के नंबर से मिस कॉल आता है और टेलीकॉम कंपनियों को वापस जिओ नंबर से रोजाना 60 से 70 करोड़
मिनट तक बात की जाती है इन 60 से 70 करोड मिनट का आईयूसी
दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पे करता था जिओ ने
अभी तक 13500 करोड रुपए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को IUC के रूप में दिए हैं|
यह भी पढे :- पोटाश के अमुक भंडार राजस्थान में मिले
जीओ के न्ये डाटा ओर कॉलिंग प्लान
- 399- इस प्लान में आपको जियो टू जियो कॉलिंग फ्री तथा जिओ टु नॉन जिओ 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा इस
- प्लान में 1 पॉइंट 5 जीबी पर डे इंटरनेट डाटा दिया जाएगा साथ ही 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे इस प्लान में
- रोजाना इंटरनेट डाटा दिया जाएगा साथ ही सो एसेमेस प्रतिदिन मिलेंगे
- इस प्लान की वैलिडिटी 84day है l इसके साथ आईयूसी के लिए आपको टॉक टाइम रिचार्ज करवाना होगाl
- 444- इस प्लान में आपको जियो टू जियो कॉलिंग फ्री मिलेगी तथा जिओ to
- नॉन जिओ 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा
- लेकिन इसमें आई यू सी के लिए 1000 मिनट आपको प्लान के साथ मिलेगी
- उसके बाद आप से 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा
- इस प्लान में 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा मिलेगा तथा 84 days तक प्रतिदिन s.m.s. मिलेंगी|
- 149- इस प्लान में आपको जियो टू जियो कॉलिंग फ्री तथा जिओ टु नॉन जिओ कॉलिंग के लिए 300 मिनट फ्री मिलेंगे
- तथा रोजाना 1 पॉइंट 5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा प्रतिदिन 100 s.m.s. मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 24days है| 222- इस
- प्लान में आपको जियो टू जियो कॉलिंग फ्री तथा जिओ टु नॉन जिओ के लिए 1000 मिनट फ्री मिलेंगे तथा साथ ही
- रोजाना 2gb इंटरनेट डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे इस प्लान की वैलिडिटी 28 days है|333- इस प्लान में
- आपको जियो टू जियो कॉलिंग फ्री तथा जिओ टु नॉन जिओ के लिए 1000 मिनट मिलेंगे