JioBook Laptop : मोबाइल की कीमत में लैपटॉप, सिर्फ ₹12,890 में जिओ लैपटॉप जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन : मुकेश अंबानी की जिओ कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर शानदार ऑफर लाकर चौकाती रही है। अब एक बार फिर से जिओ कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कम बजट में लैपटॉप लॉन्च करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। अगर आपको कम बजट में लैपटॉप खरीदना है तो जिओ कंपनी की तरफ से आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका मिल रहा है।
अगर आप कम बजट में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको जिओ कंपनी की तरफ से मोबाइल की कीमत पर लैपटॉप खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां इस जिओ लैपटॉप की कीमत केवल ₹12,890 है। अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जिओ लैपटॉप बुक एक अच्छा ऑप्शन है। जिओ लैपटॉप में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Jiobook Laptop Price ( प्राइस )
जिओ कंपनी ने 2023 में Jio Laptop Book लॉन्च किया था। Jio Laptop Book लॉन्च के समय इस लैपटॉप की प्राइस ₹16499 थी। आप कंपनी की तरफ से दिवाली ऑफर के अंतर्गत इस लैपटॉप को केवल ₹12,890 में सेल किया जा रहा है। आप जिओ लैपटॉप बुक को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन या फिर रिलायंस डिजिटल की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
JioBook Laptop डिजाइन और डिस्प्ले
JioBook Laptop में आपको 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह एक मिनी लैपटॉप है जो बहुत ही छोटा एवं कैरी करने में आसानी होती है। छोटा लैपटॉप होने की वजह से यह लैपटॉप देखने में बहुत ही अच्छा लगता है। यह लैपटॉप केवल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Also Read : जल्दी लॉन्च होगा Vivo V50 Smartphone, मिलेगे 50MP सेल्फी कैमरा, दमदार बैटरी, प्रोसेसर
JioBook Laptop फीचर्स
JioBook Laptop एक एंड्रॉयड फीचर से लैश मिनी लैपटॉप है। आप इस लैपटॉप का इस्तेमाल ऑफिस या फिर घर पर बच्चों के पढ़ने के लिए कर सकते हैं। JioBook Laptop में Mediatek 8788 सीपीयू मिलता है, इसके अलावा इस मिनी लैपटॉप में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। आप इस मिनी लैपटॉप को 4G कनेक्टिविटी या फिर वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं।
JioBook Laptop अन्य फीचर्स
JioBook Laptop का Weight केवल 990 ग्राम है। जिओ लैपटॉप की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से इस लैपटॉप में 8 घंटे की बैटरी बैकअप की गारंटी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी इस लैपटॉप में 12 महीने की वारंटी दे रही है।
निष्कर्ष
अगर आप ऑफिस वर्क के लिए मिनी लैपटॉप लेना चाहते हैं या फिर बच्चों के पढ़ाई के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए कम बजट में जिओ लैपटॉप एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि आपके मोबाइल के दम पर एक मिनी लैपटॉप मिल रहा है जो कि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
[…] […]