Karwa Chauth 2020 Hindi Shayari : आज के अपने इस फ्रेश आर्टिकल में हम बहुत ही लाजवाब Karwa Chauth Shayari तथा करवा चौथ शायरी Karwa Chauth 2020 Sahyari देखने को मिलेगी। तथा आप इन Karva Chauth 2020 Wishes व करवा चौथ बेस्ट स्टेटस तथा Karwa Chauth Quotes In Hindi को अपने चाहने वालो को भेज कर खुस कर सकते हो।
करवा चौथ व्रत (Karva Chauth Vrat 2020) आज यानी 4 नवंबर को आया है। इस दिन सुहागिन औरते पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद चांद और पति को छलनी से देखने के बाद जल ग्रहण किया जाता है। चाँद शायरों की डायरी का वो पन्ना है जिस पर महबूबा की शक्ल-ओ-सीरत से लेकर रात की तन्हाई तक के किस्से लिखे जाते हैं। यह लेख़कों का वो पसंदीद बिम्ब है जिसकी प्रेरणा से उनकी कितनी ही नज़्में-ग़ज़लें सम्पूर्ण हो जाती है।
Karwa Chauth 2020 Hindi Shayari: Happy Karva Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Hindi Status, Quotes, Photos, Messages,
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
Happy Karwa Chauth 2020
Happy Karwa Chauth 2020 Shayari Images, Wishes, Quotes In Hindi चाहने वालो को ऐसे करे विश
चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी रहूं में उनके साथ उम्र भर
हैप्पी करवा चौथ
अब तो आ ही गया चांद, सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे, ए मेरे चांद तुम समा जाओ।
Karwa Chauth images
करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार..
यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..
सलामत रहें आप और आपका परिवार!
Best karwa chauth images
चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई..
करवा चौथ के लिए लाजवाब हिंदी कोट्स, बेस्ट करवा चौथ शायरी, लाजवाब करवा चौथ मैसेज
Karwa Chauth 2020 Hindi Shayari :
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई…
Happy Karwa Chauth 2020
बेस्ट करवा चौथ शायरी
आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है।
करवा चौथ की बधाई
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल
साथ निभाएंगे एक जन्म नहीं
सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
बेस्ट करवा चौथ शायरी
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे..
लाजवाब करवा चौथ मैसेज
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं
Happy Karwa Chauth Best Status For Whatsapp & Facebook
Karwa Chauth 2020 Hindi Shayari :
आज मुझे आपका ख़ास इंतज़ार है,
करवा चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उमर हा मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोर बैठा आपका प्यार है
Karwa Chauth 2020
जन हित में जरी आज ये फरमान है,
दिल से निकला हुआ ये हमारा अरमान हे.
है आज करवा चौथ सुहानी,
जिस पर फ़िदा हमारी जान हैं
करवा चौथ बेस्ट स्टेटस
भूल से कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को ही, हमें मत भूल जाना.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
करवा चौथ शायरी फॉर Wife
जब तक ना देखे चेहरा आपका, ना सफल हो यह त्योहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और करवा दो करवा चौथ सफल हमारा.
Happy Karwa Chauth 2020
लाइफ पार्टनर शायरी इन हिंदी
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
हैप्पी करवा चौथ
चौथ के व्रत पर शायरी
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
karwa chauth sad shayari hindi
इस जिंदगी में मुझे जो मिला तेरा साथ है,
दुःख सारे मिट गए , अब हर खुशियां मेरे साथ हैं.
Happy Karva Chauth 2020
karva chauth ki shayari
चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
हैप्पी करवा चौथ 2020
Karwa Chauth 2020 Hindi Shayari : हमने आज की इस पोस्ट में हम बहुत ही सूंदर Karwa Chauth Shayari तथा करवा चौथ शायरी Karwa Chauth 2020 Sahyari आपको दी । तथा आप इन Karva Chauth 2020 Wishes व करवा चौथ बेस्ट स्टेटस तथा Karwa Chauth Quotes In Hindi को अपने चाहने वालो को भेज कर खुस जरूर करे। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दिए गए सभी बेस्ट करवा चौथ शायरी तथा Karwa Chauth 2020 Wishes पसंद आई होगी। अपने चाहने वाले के साथ जरूर शेयर करे।