Karwa Chauth Quotes In Hindi : हर बार की तरह 2020 का करवा चौथ का व्रत भी आने ही वाला है ऐसे में बहुत से लोग अपने चाहने वालो की लिया बहुत ही खूबसूरत तरिके से करवा चौथ कोट्स इन हिंदी या करवा चौथ शायरी एक दुसरो को भेजना बेहद पसंद करते है।
इसी के चलते आपको इस आर्टिकल में निचे चलने पर बहुत ही खूबसूरत Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi व Karwa Chauth Message In Hindi देखने को मिल जाएगी।
Karwa Chauth Quotes In Hindi: Shayari, Wishes, Sms
Karwa Chauth Quotes In Hindi:
- पूरा दिन है आज हमारा उपवास , पति आये जल्दी यही है आस , ना तोडना हमारी ये आस , क्योंकि आज है करवा चौथ , आज के दिन मत करना हमारा उपहास
- अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में , रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
- मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना , मेरी gf ने रख लिया है , तुम बाद में रख लेना।
- धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पत्नि जो देवी रूप पत्नी पावे,
- जब तक ना देखे चेहरा आपका, ना सफल हो यह त्योहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और करवा दो करवा चौथ सफल हमारा।
Happy Karwa Chauth 2020
- करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है- आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
यह भी देखे: Sayonee Arijit Singh & Jyoti Nooran Full Song Download
करवा चौथ शायरी, SMS, Quotes, Greetings और WhatsApp तथा Facebook से दें शुभकामनाएं
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलान की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए..
Happy Karwa Chauth 2020जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।ग़ालिब ने खूब कहा है :ऐ चाँद तू किस मजहब का है !! ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!
उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दिए गए Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi व Karwa Chauth Message In Hindi पसंद आए होंगे।