Kaushambi News : वक्फ बोर्ड की 96 बीघा जमीन पर योगी सरकार का एक्शन, हुई बड़ी कार्रवाई – वक्त बोर्ड की निष्पक्षता के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ले गए नए कानून को जमकर विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कौशांबी में क बोर्ड की 96 बीघा जमीन पर योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। कौशांबी के कड़ाधाम में वक्फ बोर्ड के कब्जे की 96 बीघा जमीन को मुक्त कराकर यूपी सरकार के हिस्से में कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में वक्फ बोर्ड के 96 बीघा जमीन का क्या मामला था। इस मामले को लेकर अधिकारियों को क्या कहना है। हम आपको Ind News TV की और से पूरी जानकारी प्रोवाइड करते हैं। इसके अलावा पूरा मामला क्या है इसके बारे में भी जानेंगे।
वक्फ बोर्ड की 96 बीघा जमीन विवादित मामला
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सेराऊ तहसील में वक्फ बोर्ड का 96 बीघा जमीन का मामला 1996 से कोर्ट में चल रहा था। इस जमीन की कीमत करोड़ों की है और कहा जाता है कि इस जमीन को अलाउद्दीन खिलजी के माफी नामा में वक्फ बोर्ड को मिली थी। इस केस में वक्फ बोर्ड को बड़ा झटका लगा है और यह जमीन सरकार के हिस्से में दर्ज हो गई है।
शासकीय अधिवक्ता श्री त्रिवेदी ने इस मामले में बताया कि यह मामला ग्राम पंचायत जमीन का था। इस जमीन पर वक्फ बोर्ड अपना कब्जा किए हुए था। यह मामला 1996 से कोर्ट में चल रहा था। अब कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए इस जमीन को ग्राम सभा के हक में फैसला सुनाया है।
कौशांबी डीएम का बड़ा बयान
वक्फ बोर्ड की इस मामले पर कौशांबी दिया मधुसूदन का बयान सामने आया है। इस मामले पर कौशांबी डीएम ने बताया कि यह जमीन वर्क बोर्ड रजिस्टर्ड की थी। जब इस मामले को कोर्ट में चलाया गया तो सामने आया कि यह जमीन ग्राम सभा की थी। इस मामले पर जांच होने के बाद साफ हुआ कि यह जमीन ग्राम सभा की है और कोर्ट की तरफ से आदेश दिया गया कि यह जमीन ग्राम सभा को ही दी जाए।