एलआईसी जीवन बेहतरीन पॉलिसिया : आनंद समेत चार होने जा रही बंद, जानिए कारण”जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी” नाम से बिकने वाला जीवन आनंद जल्दी बंद होने वाला है|
एलआईसी जीवन बेहतरीन पॉलिसिया : आनंद समेत चार होने जा रही बंद, जानिए कारण
- जीवन आनंद के साथ और भी 3 प्लान बंद होने वाले हैं एलआईसी इन 4 प्लान को 30 नवंबर 2019 को बंद करने
- वाली हैभारतीय जीवन बीमा निगम के चार बेहतरीन प्लान जीवन आनंद जीवन लाभ जीवन अमर
- बंद होने वाले हैं हालांकि भारतीय जीवन बीमा निगम के यह चारों प्लान बेहद ज्यादा लोकप्रिय है
- तथा इन चारों प्लान का रिटर्न भी बहुत अच्छा मिलता है जिससे हर कोई लोग इन चारों प्लान में
- से ही कोई प्लान खरीदने की इच्छा रखता है| लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम इन चारों प्लान
- को 30 नवंबर 2019 को बंद करने वाली है भारतीय जीवन बीमा निगम ने यह बात लगभग महीने
- भर पहले ही बता दी है ताकि जो लोग इन पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं वह खरीद सकते हैं|
- 30 नवंबर 2019 के पश्चात यह चारों प्लान नहीं मिलेंगे|
यह भी पढे :- एलआईसी का बेहतरीन प्लान जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी : जीवन आनंद
एलआईसी के यह प्लान बंद होने का मुख्य कारण और नए प्लान में क्या होगा बदलाव
एलआईसी की 4 प्लान 30 नवंबर 2019 को बंद होने वाले हैं इंश्योरेंस रेगुलेटरी
और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) अधिकारी ने कहा कि
पूरे बीमा क्षेत्र में करीब 75-80 फीसदी बीमा प्रोडक्ट नए नॉन लिंक और लिंक्ड
इंश्योरेंस रेगुलेशन का पालन नहीं कर रहे हैं। जो प्लान इंश्योरेंस रेगुलेशन का
पालन करते हैं वह प्लान चालू रहेंगे| तथा उनकी बिक्री चालू रहेगी
एलआईसी के 4 प्लान बंद होने के बाद बताया जा रहा है कि एलआईसी कुछ नए
प्लान भी लॉन्च करेगी उन प्लान में बोनस रेट कम होने की संभावना है साथ ही प्रीमियम भी ज्यादा हो सकता है|
एलआईसी के इस कदम से बाजार में किसी भी तरह से उथलपुथल होने की आशंका नहीं है। कुछ प्रोडक्ट के
मामले में बीमा प्रीमियम कम होने की बात भी कही जा रही है।
खबर के अनुसार एलआईसी पूर्व कार्यकारी निदेशक और मौजूदा चेयरमैन एमआर कुमार
ने बताया कि हम अपने कुछ प्रोडक्ट्स को जल्द बंद कर रहे हैं और इन्हें नए नियमों के अनुसार संशोधित कर रहे हैं।
इन चार प्लान को बंद होने से पहले ही एलआईसी अभिकर्ता इन प्रोडक्टस को बेचने में जुटे हुए हैं|