Liver Cancer Symptoms Hindi : लिवर कैंसर की पहचान कैसे करें, शरीर में दिखाई देते हैं 5 लक्षण
Liver Cancer Symptoms Hindi : लिवर कैंसर की समस्या आज के टाइम में अधिकतर लोगों मे देखी जा रही है। अधिकतर लोगों को नहीं मालूम होता है कि लिवर कैंसर की शुरुआती लक्षण बहुत ही आम होते हैं जिसकी वजह से लोग लिवर कैंसर की शुरुआती लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं। जब लिवर कैंसर की बीमारी बहुत आगे तक बढ़ जाती है तब इसके बारे में पता चलता है। इसलिए अधिकतर डॉक्टर लिवर कैंसर को साइलेंट किलर कहते हैं।
हम लोग लिवर कैंसर से जुड़ी शुरुआती लक्षण को जाने अनजाने नजर अंदाज करते हैं जो हमारे लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं, अगर लिवर कैंसर को शुरुआत में ही लक्षण के बारे में पता चलता है तो इसे कहीं हद तक रोका जा सकता है। चलिए जानते हैं लिवर कैंसर की पहचान कैसे करें ( Liver Cancer Symptoms Hindi ) और लीवर कैंसर होने से पहले शरीर में कौन से पांच लक्षण दिखाई देते हैं।
लिवर कैंसर की पहचान कैसे करें ( Liver Cancer Symptoms Hindi )
थकान और कमजोरी होना
अगर आप स्वस्थ होने के बावजूद आपको अधिक थकान और कमजोरी महसूस होती है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह एक लीवर कैंसर होने का संकेत होता है। आमतौर पर होने वाली शरीर में थकान और इस थकान में अंतर होता है। क्योंकि आपके शरीर में यह थकान आपकी बॉडी में एनर्जी बनाने और मेटा बेल्जियम प्रक्रिया की गड़बड़ी की वजह से होती है।
पेट में दर्द और सूजन
लिवर कैंसर की शुरुआती लक्षण में सबसे महत्वपूर्ण पेट में दर्द और सूजन आना होता है, अगर आपके पेट के दाएं ऊपरी हिस्से में दर्द होता है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यह एक लीवर कैंसर का शुरुआती लक्षण होता है ऐसी स्थिति में आप बिना देरी करें जांच करा सकते हैं।
भूख न लगना और वजन कम होना
अगर अचानक से हमें भूख लगा कम हो जाए और जिसकी वजह से हमारा वजन तेजी के साथ कम होने लगता है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है यह कैंसर के प्रमुख लक्षणों में से एक है, ट्यूमर ग्रोथ होने की वजह से इसका हमारे पेट पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से हमें भूख कम लगती है।
एक चुटकी दालचीनी से कंट्रोल करें वेट लॉस और शुगर जैसी समस्या, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
मल या यूरिन में बदलाव होना
हमारे शरीर से निकलने वाले मल और यूरिन से भी लिवर कैंसर के बारे में संकेत मिलते हैं। अगर हमारे मल का रंग हल्का या मिट्टी जैसा सफेद हो तो यह लिवर कैंसर की ओर संकेत करता है। अगर वही यूरिन का रंग गहरा पीला या बुरा हो तो यह भी हमारे शरीर में लिवर कैंसर की ओर संकेत करता है।
बार-बार बुखार आना
अगर बिना कारण के हमें बार-बार बुखार आता है तो यह हमारे लिवर कैंसर की ओर संकेत करता है, अगर दावा करने के बावजूद बुखार में आराम नहीं मिलता है तो हमें तुरंत चिकित्सा से परामर्श लेना चाहिए।
लिवर कैंसर जोखिम कम करने के लिए क्या करें ?
अगर आप लिवर कैंसर जोखिम को कम करना चाहते हैं तो आपको शराब से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए इसके अलावा आप हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना चाहिए इसके अलावा आप हेल्दी भोजन करें, अगर आपको कभी भी ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि लिवर कैंसर की शुरुआती लक्षण मिलते ही अगर इलाज समय से शुरू होता है तो इसका इलाज बहुत ही असरदार होता है। ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण मिलते ही आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

