18 नवंबर 2024 मंदसौर मंडी भाव : सभी किसान भाइयों को राम-राम एक बार फिर से 18 नवंबर 2024 मंदसौर मंडी प्याज का भाव से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन लेकर हाजिर हूं। अगर आप मंदसौर मंडी में प्याज को खरीदना चाहते हैं या बेचना चाहते हैं तो आपके लिए यह इनफॉरमेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर आपको आज 18 नवंबर 2024 को प्याज का भाव क्या चल रहा है और आने वाले समय में प्याज का भाव क्या रहेगा इसके बारे में जानेंगे।
मंदसौर मंडी में आज पिछले दिन की अपेक्षा प्याज की आवक ज्यादा देखी जा रही है। प्याज में आवक की तेजी की वजह से मंडी में प्याज के भाव में भी अंतर देखने को मिल रहा है। पिछले दिन का अपेक्षा आज प्याज के भाव में ₹100 से लेकर ₹300 तक कमी देखी जा रही है। मंदसौर मंडी प्याज का भाव से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन पाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
मंदसौर मंडी प्याज का भाव
मंदसौर मंडी में अच्छी क्वालिटी के प्याज का भाव ₹40 प्रति किलो तक बिका है। मंडी में कुछ ऐसे प्याज की बिक्री हुई है जो अच्छी क्वालिटी के हैं लेकिन थोड़ा सा गीला है ऐसे प्याज का भाव ₹35 प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हुई है। इसके अलावा मंडी में कुछ ऐसे प्याज थे जो पूरी तरह से पक्के नहीं है बल्कि कच्चे हैं उनका भाव ₹20 प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हुई है।
मंदसौर मंडी में जो अच्छी क्वालिटी का प्याज है, उसका भाव बहुत ही अच्छा मिल रहा है। इसके अलावा मंडी में मीडियम क्वालिटी प्याज के भाव में थोड़ी भाव में कमजोरी जरूर देखी जा रही है। मीडियम क्वालिटी प्याज का भाव ₹30 से लेकर ₹35 प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हुई है।
Also Read : 14 नवंबर 2024 दिल्ली आजादपुर मंडी प्याज का भाव | लेटेस्ट प्याज का भाव | Pyaj Ka Bhav
मंदसौर मंडी सोयाबीन का भाव
मंदसौर मंडी में अच्छे क्वालिटी सोयाबीन का भाव ₹4200, ₹4300 और ₹4400 प्रति कुंतल है। इसके अलावा मंदसौर मंडी में सोयाबीन के एवरेज क्वालिटी का भाव ₹4200 से लेकर ₹4300 के बीच है। किसान भाइयों अगर आप मंडी में सोयाबीन बेचने के लिए ला रहे हैं तो आप सोयाबीन को अच्छे से साफ कर ले इसमें मिट्टी को निकाल कर ही मंडी में लाए तभी आपको अच्छा भाव मिलेगा।
नोट : आप सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि यहां पर मंदसौर मंडी के प्याज का भाव और सोयाबीन का भाव से जुड़ी जो इनफॉरमेशन दी गई है वह दोपहर के 12:00 तक का भाव है। इसके अलावा आप सभी किसान भाई अगर आप अपना प्याज और या सोयाबीन बचने के लिए लाते हैं तो आप प्याज को सुखाकर और सोयाबीन को थोड़ा साफ करके लाए तभी यहां पर आपको अच्छा भाव मिलेगा।