Homeमंडी भाव13 दिसंबर 2025 मंदसौर मंडी भाव | मंदसौर मंडी प्याज का भाव...

13 दिसंबर 2025 मंदसौर मंडी भाव | मंदसौर मंडी प्याज का भाव | मंदसौर मंडी लहसुन का भाव | Mandsaur Mandi Bhav

13 दिसंबर 2025 मंदसौर मंडी भाव : सभी किसान भाइयों को राम-राम आप सभी किसान भाइयों के लिए एक बार फिर से आज 13 दिसंबर 2025 को मंदसौर मंडी भाव ( Mandsaur Mandi Bhav ) के बारे में जानकारी लेकर आया हूं। मंदसौर मंडी में प्याज का भाव और लहसुन का भाव क्या चल रहा है, आज प्याज के भाव और लहसुन के भाव में क्या तेजी और नरमी देखी जा रही है इसके बारे में भी जानेंगे।

मंदसौर मंडी में आज किसानों और ग्राहक की आवक भरपूर देखी जा रही है। मंदसौर मंडी में आज प्याज की भरपूर आवक हुई है और पिछले दिनों की अपेक्षा प्याज के भाव में थोड़ी सी नरमी भी देखने को मिल रही है। मंदसौर मंडी में आज लहसुन की अधिक आवक होने की वजह से लहसुन के भाव में कमी देखी जा रही है। आईए जानते हैं मंदसौर मंडी प्याज का भाव और लहसुन का भाव क्या है।

मंदसौर मंडी प्याज का भाव ( Mandsaur Mandi Bhav )

मंदसौर मंडी में कल के अपेक्षा आज प्याज के भाव में प्रति कुंतल ₹200 की कमी देखने को मिल रही है। मंडी में जो किसान गिले प्याज लेकर आए हैं उनको थोड़ा सा काम भाव मिल रहा है। पिछले तीन दिनों की मंडी में प्याज की भाव की बात की जाए तो नए प्याज के भाव में ₹600 तक प्याज का भाव गिरा है।

आज मंदसौर मंडी में अच्छी क्वालिटी के प्याज का भाव अधिकतम ₹3300 प्रति कुंतल किसानों को मिला है। मंदसौर मंडी में मीडियम क्वालिटी के प्याज का भाव ₹2500 से ₹2700 प्रति कुंतल के हिसाब से भाव मिला है। इसके अलावा सबसे कम क्वालिटी यानी की जिस ब्याज की क्वालिटी बहुत ही अच्छी नहीं है यानी कि प्याज छोटा है और जिला है ऐसे प्याज का भाव ₹2000 प्रति कुंतल किसानों को मिला है।

मंदसौर मंडी लहसुन का भाव

मंदसौर मंडी में आज लहसुन की बहुत अधिक आवक होने की वजह से लहसुन के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। मंदसौर मंडी में आज सबसे अच्छे लहसुन क्वालिटी का भाव ₹32000 कुंतल के हिसाब से बिका है। मंदसौर मंडी में लहसुन का भाव की बात की जाए तो यहां पर मीडियम क्वालिटी के लहसुन का भाव ₹25000 से ₹28000 प्रति कुंतल के हिसाब से बिक्री हुई है। इसके अलावा मंडी में कम क्वालिटी लहसुन का भाव ₹20500 प्रति कुंतल के हिसाब से भी लहसुन की बिक्री हुई है।

मंदसौर मंडी में हर तरह से लहसुन का भाव देखा जाए तो यहां अच्छी क्वालिटी के लहसुन का भाव अलग है मीडियम क्वालिटी लहसुन का भाव अलग है और काम क्वालिटी लहसुन का भाव अलग-अलग मिल रहा है। किसानों को मंडी में उनके लहसुन के क्वालिटी के हिसाब से भाव मिला है। आज मंदसौर मंडी में ₹19000 प्रति कुंतल से लेकर ₹32000 प्रति कुंतल तक लहसुन की बिक्री हुई है।

Also Read : 6 दिसंबर 2024 दिल्ली आजादपुर मंडी भाव | दिल्ली आजादपुर मंडी प्याज का भाव | Pyaj Ka Bhav Today

नोट : आप सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि मंदसौर मंडी का भाव जो बताया गया है वह आज दोपहर 11:00 बजे तक का है। मंदसौर मंडी में 11:00 के बाद प्याज के भाव और लहसुन के भाव में क्या ऊपर नीचे होता है इसके बारे में जानकारी आपको शाम के नए आर्टिकल में प्रोवाइड कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments