मंदसौर मंडी का भाव : सभी किसान भाइयों को राम-राम, आप सभी किसान भाइयों के लिए एक बार फिर से मंदसौर मंडी के ताजा भाव के बारे में जानकारी लेकर हाजिर हूं। आज दिनांक 3 जनवरी 2025 मंदसौर मंडी का क्या भाव चल रहा है, मंदसौर मंडी में सोयाबीन का भाव मूंगफली का भाव गेहूं का भाव क्या चल रहा है इसके बारे में चर्चा करेंगे।
मंदसौर मंडी में आज पिछले दिन की अपेक्षा कुछ ज्यादा तेजी देखी जा रही है। आज मंडी में सोयाबीन मूंगफली और गेहूं की आवक भी ज्यादा है। आज सुबह से ही मंडी में सोयाबीन और मूंगफली के भाव में थोड़ी सी तेजी जरूर देखी गई है। आपको आज मंदसौर मंडी में सोयाबीन का भाव मूंगफली का भाव गेहूं का भाव क्या चल रहा है, इसकी लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देते हैं।
मंदसौर मंडी सोयाबीन का भाव
मंदसौर मंडी में आज सभी किसान भाई कल की अपेक्षा ज्यादा सोयाबीन लेकर आए हैं। मंदसौर मंडी में जो अच्छी क्वालिटी का सोयाबीन है, उसका भाव लगभग ₹4300 के हिसाब से बिका है। वही मीडियम क्वालिटी के सोयाबीन का भाव ₹4000 से लेकर ₹4200 के बीच बिका है। इसके अलावा मंदसौर मंडी में जो हल्के क्वालिटी का सोयाबीन है उसका भाव लगभग 3800 के नीचे ही बिका है।
मंदसौर मंडी मूंगफली का भाव
मंदसौर मंडी में आज मूंगफली की आवक कल की अपेक्षा ज्यादा है। मंदसौर मंडी में मूंगफली की भाव की बात की जाए तो आज कल की अपेक्षा मूंगफली के भाव में थोड़ी सी तेजी जरूर देखी गई है। मंडी में आज बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव ₹5100 से लेकर ₹5300 के बीच है। वही मीडियम क्वालिटी मूंगफली का भाव ₹4800 से लेकर ₹5000 के बीच है। इसके अलावा मंडी में हल्के मूंगफली का भाव 4800 से नीचे बिका है।
Also Read : दिल्ली आजादपुर मंडी भाव 21 दिसंबर 2024 | प्याज का भाव | दिल्ली आजादपुर मंडी प्याज का होलसेल भाव
मंदसौर मंडी गेहूं का भाव
मंदसौर मंडी में गेहूं की आवक कल की तरह ही सामान्य है, आज मंडी में गेहूं की आवा के में ना कोई बढ़ोतरी है ना कोई कमी है। मंदसौर मंडी में अच्छी क्वालिटी की गेहूं का भाव किसानों को अच्छा मिला है। मंदसौर मंडी में आज बेस्ट क्वालिटी और मीडियम क्वालिटी की ही गेहूं आए हुए हैं। मंडी में बेस्ट क्वालिटी गेहूं का भाव ₹3200 प्रति कुंतल और मीडियम क्वालिटी गेहूं का भाव ₹2800 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से बिक्री हुई है।
नोट : आप सभी किसान भाइयों को यहां पर मंदसौर मंडी में आए हुए गेहूं का भाव सोयाबीन का भाव और मूंगफली के भाव से जुड़ी जानकारी दी गई है। आप सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि यहां पर जो भी जानकारी दी गई है यह दोपहर के 12:00 की बात की भाव के बारे में जानकारी है। मंदसौर मंडी में 12:00 बजे के बाद गेहूं सोयाबीन और मूंगफली के भाव में क्या तेजी या कमी आती है इसके बारे में आपको दूसरे आर्टिकल में अपडेट देंगे।