Homeमंडी भावमंदसौर मंडी भाव 16 दिसंबर 2024 | मंदसौर मंडी सोयाबीन का भाव...

मंदसौर मंडी भाव 16 दिसंबर 2024 | मंदसौर मंडी सोयाबीन का भाव | मंदसौर मंडी मूंगफली का भाव

मंदसौर मंडी भाव 16 दिसंबर 2024 : सभी किसान भाइयों को राम-राम एक बार फिर से आप सभी किसान भाइयों के लिए मंदसौर मंडी में सभी कृषि के भाव के बारे में जानकारी लेकर हाजिर हूं। आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 मंदसौर मंडी में सभी कृषि के क्या भाव हैं इसके बारे में जानते हैं। शनिवार और रविवार मंडी होने के बाद आज सोमवार को मंडी खुली है और आज देखते हैं की मंडी में सोयाबीन, गेहूं, मूंगफली, सरसों और अलसी का क्या भाव चल रहा है, इसके बारे में जानते हैं।

सोयाबीन का भाव

पिछले कुछ दिनों के अपेक्षा आज मंदसौर मंडी में सोयाबीन की आवक ज्यादा आई हुई है। मंदसौर मंडी में सोयाबीन के भाव में ज्यादा कोई तेजी देखने को नहीं मिली है, सोयाबीन में प्रति कुंतल के भाव में केवल ₹20 से ₹30 का तेजी देखने को मिला है। आज मंडी में सोयाबीन का भाव प्रति कुंतल अधिकतम ₹4330 और सबसे कम भाव प्रति कुंतल ₹4000 रहा है।

गेहूं का भाव

मंदसौर मंडी में गेहूं के आवक पहले दिन के पैसे थोड़ी सी ज्यादा है, मंडी में गेहूं के भाव में भी कोई ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है। मंदसौर मंडी में आज गेहूं की भाव की बात की जाए तो आज अच्छी क्वालिटी गेहूं का भाव अधिकतम ₹3190 बिका है, वही जी गेहूं की क्वालिटी थोड़ी कम है उसका भाव ₹3000 प्रति कुंतल के हिसाब से बिका है। गेहूं के भाव में कोई ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है।

Also Read – Pyaj Ka Bhav : 14 दिसंबर 2025 आजादपुर मंडी प्याज का भाव | होलसेल प्याज का भाव

मूंगफली का भाव

मंदसौर मंडी में आज मूंगफली की आवक भी कुछ ज्यादा देखी जा रही है। शनिवार और रविवार मंडी होने की वजह से आज अधिकतर किसान मंडी में मूंगफली लेकर आए हैं। मूंगफली के भाव में भी आज कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिल रहा है पिछले दिनों के तरह आज भी मूंगफली का भाव मंडी में चल रहा है।

मंदसौर मंडी में आज अच्छी क्वालिटी के मूंगफली का भाव ₹5290 मिला है, इसके अलावा मंडी में मीडियम क्वालिटी मूंगफली का भाव ₹4700 चल रहा है, वही सबसे काम क्वालिटी की मूंगफली का दाम ₹4300 है। जिस मूंगफली में मिट्टी और मूंगफली सिंगल दाने की है उसका भाव थोड़ा सा काम मिल रहा है। अगर मूंगफली साफ है और डबल दाने की मूंगफली है तो उसका भाव बहुत ही अच्छा मिल रहा है।

सरसों का भाव

मंदसौर मंडी में आज सरसों की आवक पिछले दिनों की अपेक्षा थोड़ी सी कम है। पिछले कुछ दिनों में सरसों के भाव में तेजी जरूर देखने को मिली थी और मंडी में सरसों लगभग ₹6000 के भाव में भी बिका था। लेकिन अब मंडी में सरसों के भाव में थोड़ी सी गिरावट जरूर देखने को मिल रही हैं।

मंदसौर मंडी में आज अच्छी क्वालिटी के सरसों का भाव अधिकतम ₹5700 मिला है, इसके अलावा काम क्वालिटी के सरसों का भाव₹5400 से लेकर ₹5600 तक का भाव में सरसों की बिक्री हुई है। पिछले दिनों की अपेक्षा आज सरसों के भाव में प्रति कुंतल ₹300 भाव में गिरावट हुई है।

अरसी का भाव

मंदसौर मंडी में आज अरसी के भाव में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। मंदसौर मंडी में आज टॉप क्वालिटी अरसी का भाव ₹6070 में बिक्री हुई है, इसके अलावा मंडी में उपलब्ध दूसरी क्वालिटी के अरसी का भाव ₹5990 में बिक्री हुई है। मंडी में आज अरसी के भाव में भी कोई चाहता उतार-चढ़ाव नहीं है जो पिछले दिनों से मंडी में देखने को मिल रहा है वही भाव आज भी चल रहा है।

नोट : आप सभी किसान भाइयों को इस आर्टिकल के माध्यम से मंदसौर मंडी में आए हुए सोयाबीन गेहूं सरसों अरसी और मूंगफली के के भाव से जुड़ी जानकारी दी है। सारी अपडेट आपको दोपहर की 12:00 बजे तक की है। मंदसौर मंडी में 12:00 के बाद भाव में क्या उतार चढ़ाव आता है इसके बारे में हम आपको दूसरे आर्टिकल में जानकारी देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments