Masti 4 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन मस्ती 4 कलेक्शन कैसा रहा, देखिए सारी जानकारी यहां पर
Masti 4 Box Office Collection : 21 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को मस्ती मूवी सीरीज की चौथा पार्ट मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है। विवेक ओबेरॉय रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की मस्ती के साथ भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए एक बार फिर से लोगों के बीच नजर आ रहे हैं। मस्ती 4 मूवी को रिलीज हुए अब दो दिन हो चुके हैं पहले दिन मूवी ने 2.75 करोड़ की कमाई की थी तो वही मूवी ने दूसरे दिन यानी शनिवार के दिन भी अच्छी कमाई की है।
मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन
रितेश देशमुख विवेक ओबरॉय और आफताब शिवासीनी की तिकड़ी मस्ती 4 में एक बार फिर से अपना जलवा लोगों के बीच दिख रही है। मस्ती फुल मूवी का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे जिसका फायदा रिलीज होते ही लोगों को मिल रहा है, क्योंकि इस दिन बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की 120 बहादुर मूवी रिलीज हुई है जिसकी वजह से मूवी की कमाई में भी अंतर देखने को मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस के पहले दिन मस्ती 4 मूवी ने 2.7 करोड़ की कमाई की थी, मूवी ने दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन किया है और मूवी ने दूसरे दिन यानी शनिवार के दिन 2.75 करोड़ का भी कलेक्शन किया है। अभी तक इस मूवी ने कुल 5.50 का कलेक्शन कर चुकी है। आप सभी लोग रविवार का इंतजार कर रहे हैं और देखते हैं कि रविवार के दिन मूवी के कलेक्शन में कितना उछाल आता है।
120 बहादुर मूवी और मस्ती 4 मूवी के बीच क्लेश
21 नवंबर शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 120 बहादुर और मस्ती 4 मूवी एक साथ रिलीज हुई है और यही वजह है कि इन दोनों मूवी के बीच कलेक्शन में भी जबरदस्त क्लेश देखने को मिल रहा है, 120 बहादुर मूवी में फरहान अख्तर नजर आ रहे हैं जिन्होंने मेजर शैतान सिंह का रोल किया है जो की एक सच्ची वार पर आधारित है। वहीं दूसरी ओर मस्ती का मूवी अपने पुराने सीरीज को आगे बढ़ते हुए लोगों को कमेटी का भरपूर तड़का दे रही है।
Jolly LLB 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज, कंफर्म हुई रिलीज़ डेट!
मस्ती 4 मूवी बजट
मस्ती 4 मूवी में आपको विवेक ओबरॉय रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं तो वहीं इसकी बजट की बात की जाए तो यह मूवी केवल 40 करोड़ के बजट में बनी हुई है, बजट के हिसाब से मूवी का कलेक्शन अच्छा है और आने वाले समय में मूवी के कलेक्शन में और भी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

