Home फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट Mutual Fund में नही, यहां होगा 1 साल में पैसा डबल!

Mutual Fund में नही, यहां होगा 1 साल में पैसा डबल!

1
82
Mutual Fund में नही, यहां होगा 1 साल में पैसा डबल
Mutual Fund में नही, यहां होगा 1 साल में पैसा डबल

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस : आज के समय में अधिकतम निवेशक का समय में पैसा डबल करना चाहते हैं। कम समय में पैसा डबल करना रिस्क से भरा होता है, लेकिन अगर आप समझदारी के साथ और सही जगह पैसा निवेश करते हैं तो आप कम समय में पैसा डबल कर सकते हैं। अधिकतर निवेशक और नए निवेशक म्युचुअल फंड में पैसा डबल करना सबसे सिक्योर मानते हैं। लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर आप म्युचुअल फंड के अपेक्षा बहुत ही कम समय में अपना पैसा डबल कर सकते हैं।

अगर आप इस महंगाई के समय में कम समय में पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको इक्विटी फंड में अपना पैसा लगाना होगा। अगर आपके पास निवेश के लिए अच्छा खासा फंड है तो आप पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस यानी की पीएमएस के माध्यम से पैसा लगा सकते हैं। इस सर्विस के माध्यम से आपका पैसा प्रोफेशनल मार्केट एक्सपर्ट के हिसाब से लगाया जाता है। जिस वजह से यहां पर आपको म्युचुअल फंड की अपेक्षा कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता है।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ( पीएमएस ) क्या है ?

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ( पीएमएस ) म्युचुअल फंड की तरह ही होता है। पीएमएस और म्युचुअल फंड को पेशेवर फंड मैनेजर मैनेज करते हैं। इन दोनों स्कीम में एक बड़ा अंतर होता है। जहां आप म्युचुअल फंड में केवल ₹500 से निवेश कर सकते हैं लेकिन पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ( पीएमएस ) में निवेश करने के लिए आपको मिनिमम 50 लाख रुपए की आवश्यकता होती है।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ( पीएमएस ) में हाई नेटवर्थ निवेशक पैसा निवेश करते हैं। वही म्युचुअल फंड में कोई भी निवेदक पैसा निवेशक कर सकता है। म्युचुअल फंड में निवेश की फीस बहुत ही कम होती है। वही पीएमएस स्कीम में निवेश का खर्च यानी कि मैनेजर की फीस बहुत अधिक होती है। इतना ही नहीं पीएमएस स्कीम में एंट्री और एक्जिट लोड बहुत ही ज्यादा होता है। अगर आसान शब्दों में समझे तो पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस बड़े निवेशकों के लिए है जो मार्केट को समझते हैं।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ( पीएमएस ) में पैसा डबल कैसे होता है ?

जब कोई निवेशक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस में अपना पैसा निवेश करता है तो इसमें पीएमएस और निवेशक के बीच एग्रीमेंट होता है। इस एग्रीमेंट में सभी तरह के चार्ज और नियम एवं शर्तें लागू होती हैं। जो निवेशक पीएमएस सर्विस में पैसा निवेश करते हैं उनको यहां पर मुनाफा डबल होता है, क्योंकि यहां पर उनका निवेश बहुत अधिक होता है।

पीएमएस में निवेशक के पैसे को प्रोफेशनल फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है। पिछले 1 साल में मल्टी कैप के कई सारे फंड में निवेशकों का पैसा 1 साल में डबल हुआ है। पीएमएस के स्कीम में निवेशकों को पिछले 1 साल में 103% का रिटर्न मिला है।

PMS का एक साल का रिटर्न
स्कीम कैटेगरी रिटर्न
InvassetMultiCap Fund103%
Carnelian Asset Management & AdvisorMultiCap Fund84%
Samvitti CapitalMultiCap Fund82%
Stallion AssetMultiCap Fund81%
Motilal Oswal Asset ManagementMultiCap Fund80%

नोट : यहां पर हम सभी निवेशक देख सकते हैं कि पिछले 1 साल में पीएमएस स्कीम के अंतर्गत टॉप 5 में निवेशकों को लगभग लगभग 100% तक रिटर्न मिला है। लेकिन यह स्कीम खास तौर पर बड़े निवेशकों के लिए है जिनके पास 50 लाख या उससे अधिक फंड है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here