Homeफाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंटक्या NTPC Green Energy IPO निवेशकों को मिलेगा मोटा मुनाफा ? जानिए...

क्या NTPC Green Energy IPO निवेशकों को मिलेगा मोटा मुनाफा ? जानिए पूरी डिटेल्स

NTPC Green Energy IPO : NTPC Green Energy IPO मार्केट में लॉन्च हो चुका है। NTPC Green Energy IPO निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, क्योंकि पिछले एक सप्ताह से मार्केट में चली आ रही गिरावट 19 नवंबर को थमती हुई नजर आ रही है। क्योंकि इस समय एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो चुका है तो ऐसे में निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए कि नहीं इसके बारे में जानते हैं।

सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एनटीपीसी कंपनी की सहयोगी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मार्केट में ओपन हो गया है, इस आईपीओ में निवेशक 22 नवंबर 2024 तक पैसा निवेश कर सकते हैं। एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ में पैसा निवेश करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट क्या कहते हैं और उनकी राय क्या है इसके बारे में जानते हैं।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ डीटेल्स

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 19 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, निवेशक इस आईपीओ में 22 नवंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹102 से ₹108 प्रति शेयर का प्राइसबैंड रखा है। एक लॉट में 138 शेयर है, जिसकी कीमत ₹14904 है।

NTPC Green Energy IPO ( एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ )

NTPC Green Energy IPO में निवेश को पैसा निवेश करना चाहिए कि नहीं और क्या इस आईपीओ में पैसा निवेश करना फायदेमंद सदर साबित होगा कि नहीं इसके बारे में अलग-अलग मार्केट एजेंसियों की क्या राय है इसके बारे में जानते हैं –

रिलायंस सिक्योरिटीज ब्रोकर फर्म

रिलायंस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ पर अपनी राय दी है। रिलायंस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म के अनुसार निवेशकों को इस आईपीओ में लंबे समय के लिए पैसा निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा। ब्रोकर फॉर्म के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति बहुत मजबूत है।

रिलायंस सिक्योरिटीज फर्म के अनुसार कंपनी के खरीददारों और सप्लायर के बीच लंबे समय से अच्छे टर्म है, जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा। ब्रोकर फर्म के अनुसार अगर निवेशक इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं तो यहां पर उनको आने वाले एक या दो वर्ष में मोटा मुनाफा मिल सकता है।

Also Read : शॉर्ट टर्म में इन 2 शेयरों में मिलेगा फायदा, Vedanta और एनटीपीसी शेयर में क्या है खरीददारी के ट्रिगर

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का ग्रे मार्केट पोजीशन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का ग्रे मार्केट पोजीशन बहुत ज्यादा अच्छा संकेत नहीं दे रहा है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का शेयर ₹1 के मामूली GMP पर कामकाज कर रहा है। आईपीओ प्राइस का अपरएंड ₹108 है, मौजूदा समय में जीएमपी इश्यू प्राइस से 0.9% प्रीमियम को दिखा रहा है। ग्रे मार्केट पोजीशन को देखते हुए एनटीपीसी की एनर्जी आईपीओ की लिस्ट होने का संकेत बहुत ही सुस्त दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments