Patna junction blue flim viral video Memes: पटना के स्टेशन पर लम्बे समय तक चलता रहा ब्लू वीडियो, मचा हड़कंप

Patna junction blue flim viral video Memes: बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर जो वीडियो रेलवे स्टेशन के LED पर चला। जिसके चलते इंटरनेट पर हंगामा हो गया है। लाखो लोगो की मौजूदगी में इंडियन रेलवे के नोटिस LCD पर खुले आम पोर्न वीडियो एकदम से चलना शुरू हो गयी वहा खड़े कई लोगो ने इसका विरोध किया तो कई लोगो ने इस वीडियो के memes बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किए।

देश में इस तरह से रेलवे स्टेशन पर खुले आम पोर्न वीडियो का चलना ख़फ़ी शर्मनाक है लेकिन कर्मचारियों की गलती की वजह से ये हादसा हुआ है ऐसा हमारे देश के रेलवे विभाग के लिए ख़फ़ी शर्म की बात है।

बिहार का पटना रेलवे स्टेशन सोशल मीडिया पर 20 मार्च से ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि यहां जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. कोई वीडियो बना रहा था, कोई मुंह छिपा रहा था। तो कोई इधर-उधर झांकता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। ट्विटर पर भी पटना जंक्शन के वायरल वीडियो को लेकर मीम्स की भी बाढ़ देखने को मिली।

Patna junction blue flim viral video Memes: पटना रेलवे स्टेशन पर चला ब्लू फिल्म का वीडियो

Patna junction blue flim viral video Memes
Patna junction blue flim viral video Memes

Patna junction blue flim viral video Memes: मामला बिहार के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन का है। जहां 19 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे के करीब प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगी थी। प्लेटफॉर्म पर हर तरफ बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगी हुई हैं।

जिन पर विज्ञापन का प्रसारण किया जाता है। लेकिन इन एलईडी स्क्रीनों पर एड की जगह ब्लू फिल्म चलने लगी। पोर्न वीडियो क्लिप (Porn Video Clip) करीब 3 मिनट तक चलती रही। जिसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को मिली तो विज्ञापन एजेंसी को इस बारे में जानकारी दी गई है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

Patna junction blue flim viral video Memes: सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”जब आप पिताजी के साथ बैठकर न्यूज देख रहे हों और अचानक से पटना जंक्शन वाली न्यूज आ जाए.” वहीं एक ने लिखा, ”पटना वाली घटना पर खुद पटना के लोग मीम्स बना रहे हैं, कितनी शर्म की बात है.”

यह भी पढ़े: Patna junction blue flim viral video Memes: पटना के स्टेशन पर लम्बे समय तक चलता रहा ब्लू वीडियो, मचा हड़कंप

वीडियो लीक होने के बाद पोर्न एक्ट्रेस ने किया ट्वीट

जब इंडिया के बिहार राज्य की राजधानी में रेलवे स्टेशन पर खुले आप पोर्न वीडियो चलना शुरू हुआ तो इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल होते हुए पोर्न एक्ट्रेस के पास पहुंच गया वायरल वीडियो अमेरिका तक पहुंचने के बाद पोर्न एक्ट्रेस में ट्विटर के जरिये ऐसा बयान किया। जिसको सुनकर सबके होश उड़ गए पोर्न स्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये #बिहाररेलवे स्टेशन को टैग करते हुए अपने फोटो को जब से ट्विटर पर शेयर किया है। तब से ट्विटर पर ये ट्वीट वायरल हो रहा है।

कैसे चल गई पोर्न वीडियो

रेलवे विभाग के द्वारा ads चलाने की अनुमति दी जाती है जिसके चलते अलग अलग कंपनी के कर्मचारी ads को सर्वे करते है लेकिन अचानक से हुए इस हादसे को लेकर रेलवे विभाग ad चलाने वाली कंपनी की खिलाफ एक्शन ले रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने के पीछे कोई और नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मचारी ही ये कारनामा कर बैठे और पोर्न वीडियो को देख रहे थे।

उसे ही सिस्टम की स्क्रीन से कनेक्ट करा दिया। मामले को लेकर हड़कंप मचता देख वह ऐसे घबराए कि पोर्न वीडियो ही बंद नहीं कर पाए, जिसके बाद 3 मिनट तक वीडियो चलता रहा। आनन-फानन में जीआरपी ने इसे बंद कराया और एजेंसी का टेंडर रद्द करते हुए मामला दर्ज कराया गया है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने आपको Patna junction blue flim viral video Memes के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी रोजाना ऐसी ही नई जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहे।

 

 

join Telegram 👉 JOIN

Leave a Comment