Pyaj Ka Bhav : सभी किसान भाइयों को राम-राम एक बार फिर से आप सभी किसान भाइयों के लिए 14 दिसंबर 2025 दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज का भाव क्या चल रहा है, प्याज के भाव में तेजी नरमी क्या है इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ में जानेंगे कि दिल्ली आजादपुर मंडी में आज प्याज की आवक कितनी हुई है, नए प्याज का क्या हाल है इसके बारे में भी जानेंगे।
दिल्ली आजादपुर मंडी में आज प्याज की आवक की बात की जाए तो आज सुबह-सुबह मंडी में 15 से 20 गाड़ियों की आवक हुई है। इसके अलावा आज मंडी में नए प्याज की भी आवक अच्छी आई है। आज आजादपुर मंडी में प्याज के भाव की बात की जाए तो प्याज के भाव में कोई भी तेजी और नरमी नहीं देखी जा रही है। आज भी कल की तरह प्याज का भाव सेम चल रहा है।
दिल्ली आजादपुर मंडी प्याज का भाव
आज दिल्ली आजादपुर मंडी में दो क्वालिटी के प्याज आए हुए हैं। जिन किसान भाइयों का प्याज थोड़ा सा गीला है, उसे प्याज का भाव किसानों को ₹32 से लेकर ₹35 पर प्रति किलो के हिसाब से मिला है। वही जो किसान भाई प्याज को सुख का ला रहे हैं और प्याज की क्वालिटी अच्छी है तो ऐसे प्याज का भाव मंडी में ₹40 से लेकर ₹42 के बीच चल रहा है।
प्याज के भाव में आएगी तेजी
सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि मंडी में जिस तरह से किसान भाई प्याज लेकर आ रहे हैं उसके हिसाब से अभी यही लग रहा है कि आने वाले टाइम में भी प्याज के भाव में कोई भी नरमी देखने को नहीं मिलेगी। मंडी में जो किसान प्याज को सुखाकर और अच्छा प्याज लेकर आ रहे हैं उनको मंडी में अच्छा भाव मिल रहा है।
हमारी तरफ से सभी किसान भाइयों को सलाह है इस समय मंडी में आप सभी किसान भाइयों को प्याज का अच्छा भाव मिल रहा है। इसलिए आप सभी किसान भाई प्याज को अपने पास न रखें बल्कि प्याज को अच्छी तरह से सुखाकर और साफ-सुथरा प्याज लेकर आए तो यहां पर आपको अच्छा भाव मिलेगा।
Also Read : 13 दिसंबर 2025 मंदसौर मंडी भाव | मंदसौर मंडी प्याज का भाव | मंदसौर मंडी लहसुन का भाव | Mandsaur Mandi Bhav
नोट : आप सभी किसान भाइयों को बताना चाहता हूं कि यहां पर आजादपुर मंडी प्याज का भाव जो बताया गया है वह दोपहर के 12:00 बजे तक का भाव है। 12:00 के बाद आजादपुर मंडी में प्याज के भाव में क्या तेजी या नमी हुई है इसके बारे में आपको दूसरे आर्टिकल में जानकारी मिल जाएगी। सभी मंडी का भाव की अपडेट पाने के लिए आप हमारी इस न्यूज वेबसाइट के साथ रेगुलर बने रहें और हमारी इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें।