Rajasthan Police Constable Physical Test 2020 date, The Rajasthan Police Physical Test consists of Physical Measurement Test (PMT), Physical Efficiency Test (PET) and Medical Exam. Rajasthan Police Bharti 2020 PET, PST, PMT, Physical Fitness Test (PFT) for male/female Running time details. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट फरवरी में करवाया जा सकता है. वही राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट जनवरी तक जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से रिजल्ट और फिजिकल डेट की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जनवरी माह तक जारी किया जा सकता है. और इसके बाद बाद संभवत फरवरी तक दौड़ और फिजिकल करवाया जा सकता है. Rajasthan Police Constable Physical Test date 2020 की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे.
Rajasthan Police Constable Physical Test 2020 Date
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जनवरी माह तक जारी किया जाएगा. इसमें फिजिकल परीक्षा के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा. 5438 पदों के लिए आयोजित हो रही भर्ती में लगभग 27190 छात्रों को फिजिकल के लिए उत्तीर्ण किया जाएगा. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में जिन विद्यार्थियों के क्षेत्र में से लगभग 35 नंबर के आस पास बैठ रहे हैं, उनके काफी चांस है, वह फिजिकल के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके बाद फिजिकल परीक्षा 15 अंकों की होगी और अंत में स्पेशल क्वालिफिकेशन के 10 अंक दिए जाएंगे. इस प्रकार लास्ट में 100 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 की मेरिट लिस्ट जिला स्तर पर अलग-अलग जारी की जाएगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Police Constable Physical Test 2020 PET PST PMT Full details
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा/ मापतौल, विशेष योग्यता एवं चालक पद की दक्षता परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक स्तर पर वर्ग वार रिक्त पदों के अनुरूप वरीयता क्रम में किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड से चिकित्सीय परीक्षण में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा. चयन सूची में लिए गए अभ्यर्थियों की आयु, शिक्षा और वर्ग, चालक लाइसेंस एवं विशेष योग्यता इत्यादि प्रमाण पत्रों की जांच करवाई जाएगी. प्रत्येक दस्तावेज पर दिनांक अंकित होना आवश्यक है.
Exam Name |
CT/GD | CT/Driver |
Written Test |
75 | 75 |
Physical Standard & Physical Efficiency Test |
15 | 10 |
Proficiency Test |
N/A |
15 |
Special Qualification (N.C.C., Home guard), Marks to be awarded on basis of certificate | 10 |
N/A |
Total Marks | 100 |
100 |
लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम इतने अंक कैटेगरी वाइज लाने होंगे.
- General & OBC = 40%
- SC & ST = 36%
- Saharia & TSP area no minimum passing marks
लिखित परीक्षा में पास होने पर 5 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा. 5438 पदों के लिए आयोजित भर्ती में बैठे सवा 12 लाख अभ्यर्थियों में से लगभग 27190 छात्रों को उत्तीर्ण किया जाएगा.
- Physical Efficiency Test (PET)
- Physical Standard Test (PST)
- Physical Measurement Test (PMT)
- Special Qualification
1. Physical Efficiency Test (PET) शारीरिक दक्षता परीक्षा
पदनाम |
कॉन्स्टेबल सामान्य | कॉन्स्टेबल चालक | |
पुरुष |
टेस्ट | 5 किमी. दौड़ | 5 किमी. दौड़ |
समय |
25 मिनट | 25 मिनट | |
महिला | टेस्ट | 5 किमी. दौड़ |
5 किमी. दौड़ |
समय | 35 मिनट |
35 मिनट |
|
भूतपूर्व सैनिक |
टेस्ट | 5 किमी. दौड़ | 5 किमी. दौड़ |
समय |
30 मिनट | 30 मिनट | |
सहरिया एवं ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अनु. जाति/ अनु.जनजाति | टेस्ट | 5 किमी. दौड़ |
5 किमी. दौड़ |
समय | 30 मिनट |
30 मिनट |
|
अंक | 15 |
10 |
नोट : शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर देय नहीं होगा. उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में निर्धारित समय अवधि में दौड़ पूर्ण नहीं करने पर अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण मानते हुए भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अंतिम चयन के लिए सम्मिलित किए जाएंगे.
2. Physical Standard Test (PST) शारीरिक मापतौल परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल परीक्षा होगी. भर्ती बोर्ड शारीरिक माप तोल में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को उनके माप तोल से अवगत कराएगा तथा हस्ताक्षर करवाएगा. शारीरिक मापतौल में असफल रहे असंतुष्ट अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड के समक्ष निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नगद ₹500 शुल्क जमा कराकर उसी दिन अपील कर सकता है. परीक्षार्थी यदि अपील पर शारीरिक माप तौल में सफल रहता है तो उससे लिया गया शुल्क वापस करते हुए उसे चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. असफल रहने की स्थिति में यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.
दक्षता परीक्षा (कांस्टेबल ड्राइवर आवेदकों के लिए) : शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं माप तौल में उत्तीर्ण कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के अभ्यर्थियों हेतु दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 15 अंक की होगी. ड्राइवर पद के अभ्यर्थी की वाहनों से संबंधित तकनीकी जानकारी, वाहनों के रखरखाव एवं वाहन चलाने संबंधी परीक्षा ली जाएगी. दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत, ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय सामान्य, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत, बांरा जिले के सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थियों के लिए 25% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
Physical Measurement Test (PMT) चिकित्सकीय मापदण्ड
1. अभ्यर्थी की दोनों आंखों की दृष्टि 6X6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य है।
2. अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक, सुदृढ स्वास्थ्य वाला एवं सभी शारीरिक विकारों, दोषों, रोगों से मुक्त होना चाहिए। अभ्यर्थी मानसिक रूग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
3. अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने (knock-knee),नसें फूली हुई होना (varicose veins), मैंगापन (squint), रतौंधी (night blindness), रंग दृष्टि दोष (colour blindness), हकलाकर बोलना (starmmering), पैर समतल (flat foot), हरनिया (Hermia), शल्य प्रोबलम (surgical problems)-या अन्य कोई विकृति/ अंग-भंग जो कर्तव्य पालन में बाधक हो (any other deformity) नहीं होनी चाहिए.
स्वास्थ्य परीक्षण : मेडिकल बोर्ड से चिकित्सीय परीक्षण में उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा. अपील-उक्त चिकित्सीय परीक्षण में अनुपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अपील करने पर द्वितीय मेडिकल बोर्ड गठित कर चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा। पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है। परन्तु स्वास्थ्य परीक्षण की अयोग्यता की स्थिति में प्रथम बोर्ड द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण की दिनांक से एक माह के भीतर दस्तावेजी सबूत के साथ अपील करने पर विभाग विचार कर सकता है.
Special Qualification विशेष योग्यता हेतु आवंटित अंक
एनसीसी प्रमाण पत्र
- सी प्रमाण पत्र : 5 अंक
- बी प्रमाण पत्र : 4 अंक
- सी प्रमाण पत्र : 3 अंक
होमगार्ड
- होमगार्ड में निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने पर : 5 अंक
- होमगार्ड में निरंतर 2 वर्ष तक सेवा देने पर : 4 अंक
- होमगार्ड में निरंतर 1 वर्ष तक सेवा देने पर : 3 अंक
पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा /उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी
- एम.ए./ एम.एस.सी. क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं इससे संबंधित विषय : 5 अंक
- पुलिस प्रशासनिक/ कानून/ सोसाइटी विषयों में स्नातक उपाधि : 4 अंक
- उपरोक्त विषयों में डिप्लोमा प्राप्त : 3 अंक
उपरोक्त तीनों में से अभ्यर्थी के द्वारा इंगित कोई भी दो का विशेष योग्यता के अंकों की गणना के लिए उपयोग होगा.
Rajasthan Police Constable Physical Test 2020 (प्रमाण पत्र)
अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PETIPST) के समय निम्नांकित मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी स्व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि प्रस्तुत करने होंगे.
- 1. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र.
- 2. आयु प्रमाण-पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)
- 3. अभ्यर्थी यदि अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग/ आर्थिक पिछडा वर्ग से सम्बन्धित है तो प्रथम श्रेणी दण्डनायक या समकक्ष अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण-पत्र.
- 4. आवेदक यदि राजकीय कर्मचारी है, तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण-पत्र एवं नियोक्ता/ विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र.
- 5. आवेदक यदि कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गये मृतक पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी का आश्रित है तो उसकी सन्तान होने का प्रमाण-पत्र.
- 6. अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण-पत्र एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किये गये चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए.
- 7. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी/ डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/ पेंशनर प्रमाण पत्र.
- 8. टीएसपी/सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र.
- 9. निर्धारित परीक्षा शुल्क में छूट ली है तो मूल आवेदन पत्र की फोटो प्रति एवं आय प्रमाण पत्र.
- 10. आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन पत्र भरवाया जायेगा. जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के दो (4.5X3.5सेमी.)रंगीन फोटो.
- 11. विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. विछिन्न विवाह के मामले में उसे विवाह विच्छेद का दस्तावेजी सबूत प्रस्तुत करना होगा.
- 12. कॉन्स्टेबल डाईवर हेतु स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस (LMVI HMV) की मूल प्रति.
- 13. एनसीसी, होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त करने के प्रमाण पत्र.
Rajasthan Police Constable Physical Test 2020 Important links
Rajasthan Police Constable Result 2020 and Written Test Cut Off |
Click Here |
Download Rajasthan Police Constable Answer Key 2020 |
Click Here |
Rajasthan Police Constable Physical Date 2020 |
Coming Soon |
Rajasthan Police Constable Physical Test 2020 Notification |
Coming Soon |
Official Website |
police.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Police Constable लिखित परीक्षा 2020 का Result कब जारी किया जाएगा ?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2020 जनवरी के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
Rajasthan Police Constable फिजिकल एग्जाम 2020 कब करवाया जाएगा ?
राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट 2020 के लिए डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है.
क्या राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2020 की कट ऑफ जिले वाइज अलगअलग जारी होगी.
हां, राजस्थान के प्रत्येक जिले की कटऑफ अलग-अलग जारी की जाएगी.
Rajasthan Police की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है ?
राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in है.
नोट : फिलहाल हमने यहां जो जानकारी उपलब्ध करवाई है वह सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार उपलब्ध करवाई है, इसलिए यह एक संभावित जानकारी है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहे.