REET Bharti 2020 Notification और Online Application Form date 2020 इंतजार अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे हैं. रीट भर्ती 2020 का आयोजन 31000 पदों के लिए होना है. REET Bharti 2020 का Official Notification इसी सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है. REET Bharti 2020 के लिए Exam का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगा. REET Bharti 2020 के Syllabus में कोई बदलाव नहीं होगा. केवल रीट भर्ती 2020 के द्वितीय लेवल की चयन प्रक्रिया में बदलाव गया है. रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी रीट भर्ती 2020 के सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें. एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी रीट परीक्षा में शामिल किया जाएगा. वही b.ed वाले अभ्यर्थी रीट लेवल फर्स्ट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. यानी एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार b.ed वाले अभ्यर्थी रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे. रीट परीक्षा 2020 का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
पिछले दिनों स्कूलों को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल से राज्य की माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया था. नए पद स्वीकृत होने से इन पदों पर भी भर्ती की जाए तो पदों की संख्या 32000 हो सकती है. इससे बेरोजगारों को 1000 अतिरिक्त पद मिल सकेंगे.
रीट 2020 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए उत्तीर्ण अंक 36% रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिस देखें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
REET Bharti 2020 Notification Kab Jari hoga
REET Bharti 2020 का विज्ञापन इसी सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने परीक्षा करवाने की अभ्यर्थना भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दी है. अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विज्ञप्ति जारी करने की दिशा में काम कर रहा है. इसी सप्ताह के अंत तक तक विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है. फिर REET Bharti 2020 के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगा. REET Bharti 2020 का नोटिफिकेशन जल्द ही 31000 पदों के लिए जारी किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्तावित सभी संशोधनों को मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल गई है. ऐसे में इस साल बीकॉम b.ed वाले करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी भी रीट की परीक्षा देंगे. वही बीएसटीसी के साथ B.Ed डिग्री धारी भी लेवल वन की परीक्षा में बैठेंगे. यानी b.ed वाले अभ्यर्थी रीट लेवल वन और रीट लेवल 2 दोनों में बैठ सकेंगे. एनसीटीई के निर्णय के बाद इस बार B.Ed डिग्रीधारी भी रीट लेवल वन की परीक्षा दे पाएंगे. अब जल्द ही इसी सप्ताह के अंत तक रीट भर्ती 2020 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे.
REET Bharti 2020 Notification Latest News Update
REET 2020 Online form Notification को लेकर महत्वपूर्ण सूचनाएं –
- जल्द से जल्द REET Bharti 2020 का विज्ञापन जारी किया जाएगा.
- राज्य की सभी भर्तियों में राज्य के युवाओं को ही शामिल करने का मसौदा लाएगी सरकार, यानी बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करने की तैयारी.
- रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा.
- रीट में कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी मौका मिल सकता है.
- रीट लेवल फर्स्ट में बीएसटीसी और b.ed वाले असमंजस की स्थिति को भी जल्द ही सुलझा दिया जाएगा.
रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा. इससे पहले रीट के 70% और स्नातक के 30% के आधार पर चयन किया जाता था. लेकिन लंबे समय से विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए इस बार वेटेज कम किया गया है. स्नातक का वेटेज इस बार 30% से घटाकर 10% कर दिया गया है. वही अब यह अनुपात 90:30 का रहेगा. इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखें. जिसके लिए REET Bharti 2020 Exam का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे.
REET Bharti 2020 Syllabus 1st level & 2nd Level
रीट एक पात्रता परीक्षा है जो NCTE की गाइड लाइन के अनुसार होती है. इसलिए इसके पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हो सकता है. REET Bharti 2020 का Syllabus यथावत रहेगा. लेकिन रीट भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है. रीट भर्ती लेवल फर्स्ट की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा.
REET 2020 Syllabus & Exam Pattern
विद्यार्थी REET Syllabus के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें. REET Bharti 2020 latest News Update की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को समय-समय पर विजिट करते रहे.
REET bharti 2020 1st Level Exam Pattern-
- कुल समय : 2.30 घंटा
- अधिकतम अंक : 150
- प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
- कुल प्रश्न : 150
विषय |
प्रश्नों की संख्या | अंक |
बाल विकास और शिक्षण विधियां |
30 | 30 |
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) |
30 | 30 |
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) |
30 |
30 |
गणित |
30 |
30 |
पर्यावरण अध्ययन | 30 |
30 |
REET bharti 2020 2nd Level Exam Pattern (संभावित) –
विषय |
प्रश्नों की संख्या | अंक |
बाल विकास और शिक्षण विधियां |
30 | 30 |
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) |
30 | 30 |
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) | 30 |
30 |
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन | 60 |
60 |
Total | 150 |
150 Marks |
REET Bharti 2020 Important dates
Start Reet 2020 Online form |
December 2020 |
Last date REET 2020 Online Application form |
Coming soon.. |
REET 2020 level 2 Exam Pattern |
Coming soon.. |
REET 2020 Exam Date |
25 अप्रैल 2021 |
REET Notice उत्तीर्ण अंक |
|
REET 2020 Official Notification |
December Last 2020 (Expected) |
Official Website |
REET Bharti 2020 Notification Online form important FAQs
REET Bharti 2020 का Notification कब जारी किया जाएगा?
रीट भर्ती 2020 का विज्ञापन इसी सप्ताह के अंत तक जारी होगी किया जा सकता है.
REET Bharti 2020 का एग्जाम कब करवाया जाएगा?
रीट परीक्षा 2020 का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
क्या कॉमर्स के विद्यार्थियों को REET Bharti 2020 में शामिल किया जाएगा?
हां, कॉमर्स के विद्यार्थियों को रीट भर्ती 2020 में शामिल किया जाएगा.
क्या बीएड धारी विद्यार्थी रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड दोनों में सम्मिलित हो सकेंगे?
एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार बीएडधारी अभ्यर्थी रीट के दोनों लेवल की परीक्षा दे सकेंगे.
REET Bharti 2020 का आयोजन कितने पदों के लिए किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2020 का आयोजन 31000 पदों के लिए होगा.
क्या REET Bharti 2020 के Syllabus में बदलाव किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2020 के सिलेबस में बदलाव नहीं किया जाएगा. केवल द्वितीय लेवल के चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा.
REET 2020 का Notification किस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2020 से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन केवल राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा.