Royal Enfield Meteor 350 Sundowner Orange स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, कलर फीचर्स सहित जानिए बुकिंग डेट
Royal Enfield Meteor 350 Sundowner Orange : लाखों लोगों के दिल में राज करने वाली रॉयल एनफील्ड मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए रॉयल एनफील्ड मीटर 350 का स्पेशल एडिशन मार्केट में लॉन्च कर रही है। इस स्पेशल एडिशन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको बेहतरीन कलर वेरिएंट के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त बेहतरीन लुकिंग मिल रहा है। अगर आप रॉयल एनफील्ड गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए Royal Enfield Meteor 350 मोटर एक बेहतरीन चॉइस साबित होगी, चलिए इस गाड़ी में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत कितने रहने वाली है सभी जानकारी जानते हैं।
Royal Enfield Meteor 350 Sundowner Orange स्पेशल एडिशन कीमत
रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से अपनी नई पॉपुलर Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है, इस गाड़ी की कीमत ₹2.18 लख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है, रॉयल एनफील्ड मीटर की स्टैंडर्ड मॉडल से इस स्पेशल एडिशन की कीमत ₹27649 अधिक है। Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन की बुकिंग 22 नवंबर 2025 से शुरू कर दी गई है आप इसे आज ही अपने नजदीकी रॉयल एनफील्ड के शोरूम जाकर बुक कर सकते हैं।
Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन एडवांस लेवल फीचर्स
कंपनी की तरफ से अपनी इस नई एडवांस और पॉपुलर Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन गाड़ी में कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं, इस गाड़ी में आपको फ्लाई स्क्रीन पैसेंजर बैकरेस्ट ट्रिपल नेविगेशन मोड फैक्ट्री फिटेड टूरिंग सेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स टायर्स एलईडी हैंड लैंप और यूएसबी टाइप सी के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
₹50000 से कम कीमत में ले जाए सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे धांसू फीचर्स और परफॉर्मेंस
Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन डिजाइन और कलर वेरिएंट
कंपनी की तरफ से अपनी नई और पॉपुलर Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन के डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसका सबसे मोस्ट बड़ा डिजाइन बदलाव सनडाउनर ऑरेंज कलर है, इस बदलाव की वजह से इस गाड़ी की लुकिंग बहुत ही स्टाइलिश हो जाती है। वही इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल की बात की जाए तो वहां पर आपको फायरबॉल ग्रे मरीन ब्लू अरोड़ा रेट्रो ग्रीन अरोड़ा रेड सुपरनोवा ब्लैक जैसे कलर वेरिएंट उपलब्ध है।
Royal Enfield Meteor 350 Sundowner Orange स्पेशल एडिशन परफॉर्मेंस
Royal Enfield Meteor 350 स्पेशल एडिशन परफॉर्मेंस को लेकर कंपनी ने खास ध्यान दिया है, इस गाड़ी में आपको स्टैंडर्ड एडिशन के टाइप ही इंजन मिलता है जिसमें आपको 349 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है वही 20.2 एचपी की पावर और 27 नम का टॉक जनरेट मिलता है। इसके अलावा इंजन में आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।

