जानिए कौन है Scalping Trading से हर महीने लाखों कमाने वाले साहिल मोट्सरा – Sahil Mothsra Kaun Hai
इस समय सोशल मीडिया पर साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) नाम चर्चा बहुत अधिक हो रही है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बताना चाहता हूं साहिल मोट्सरा Scalping Trading के बेताब बादशाह है जो प्रतिदिन Scalping Trading के से हर महीने लाखों रुपए की इनकम करते हैं। साहिल मोट्सरा राजस्थान एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और पिछले 6 सालों में इन्होंने अपनी ट्रेडिंग स्किल्स के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साहिल मोट्सरा के सोशल मीडिया पर इस समय लाखों फॉलोअर्स है जो इन्हें ट्रेडिंग मार्केट में अपना आइडल मानते हैं।
साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) : जन्म स्थान और शुरुआती शिक्षा
साहिल मोट्सरा एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। साहिल मोसारा का जन्म 22 फरवरी 2002 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा जयपुर में ही कंप्लीट की और इसके बाद उन्होंने Amity University जयपुर राजस्थान से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। इसके बाद इन्होंने कंप्यूटर साइंस और डिजिटल मीडिया से डिप्लोमा हासिल किया है।
साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) : करियर
साहिल मोट्सरा करियर की शुरूआत इन्होंने डिजिटल मार्केटिंग से की और इन्होंने 5 वर्ष डिजिटल मार्केटिंग वेबसाइट डिजाइनिंग पर काम किया है। इसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने का फैसला किया और इन्होंने 2019 में शेयर मार्केट में अपनी करियर की शुरुआत की और पिछले 6 वर्षों से ( Trading Specialist In Scalper ) के तौर पर वर्क कर रहे हैं और इन्होंने एक के बाद एक कई सारी उपलब्धियां स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट में हासिल की है।
साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) : इनकम
साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) को शुरुआत में घर से ज्यादा सपोर्ट ना मिलने की वजह से थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन इसके बाद इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे एक के बाद एक कई सारी सीढ़ियां चढ़ते गए। इन्होंने शेयर मार्केट में केवल ₹50000 से शुरुआत की थी और आज इनकी वार्षिक इनकम 30 लाख से अधिक है। इन्होंने केवल ट्रेडिंग के दम पर अपने ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता के सपने को साकार किया।
साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) : सोशल मीडिया अकाउंट्स
साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) शुरुआत में सोशल मीडिया पर बहुत ही काम एक्टिव रहते थे लेकिन हाल ही में इनको सोशल मीडिया में बहुत अधिक एक्टिव देखा गया है। साहिल मोट्सरा के इंस्टाग्राम अकाउंट में 30.6K फॉलोअर्स हैं, यूट्यूब पर 46.6K सब्सक्राइबर हैं और फेसबुक पर 9.9K फॉलोअर्स हैं। अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से साहिल मोटर से कनेक्ट करना चाहते हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए साहिल मोसारा के सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक नीचे प्रोवाइड कर दे रहे हैं जिनको आप फॉलो करके साहिल मोट्सरा ( Sahil Mothsra ) से कनेक्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट – https://www.instagram.com/sahil_mothsra?igsh=cXFkaXhka3ZnNWQy
युटुब चैनल अकाउंट – https://www.youtube.com/@sahil_mothsra
फेसबुक अकाउंट – https://www.facebook.com/sahil.jaat.336/about_work_and_education

