संगरिया : पुलिस ने नशीली गोली व कैप्सूल बेचने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया और उन पर एनडीपीएस में किए मामले दर्ज।
स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों से 3850 गोली व कैप्सूल (नशीले पदार्थ) बरामद किए गए।
संगरिया : एनडीपीएस के मामले में दो जने गिरफ्तार
एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तारी तब की जाती है जब पुलिस द्वारा किसी व्यक्ति के पास नशीले पदार्थ जिन पर सरकारी बैन है वह पाए जाते हैं।
थाना संगरिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोषियों पर मुकदमा नंबर 43/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के महानिरीक्षक श्री जोस मोहन आईपीएस रेंज बीकानेर के निर्देशानुसार श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय जिला हनुमानगढ़ द्वारा चलाए जा रहे
अवैध मादक पदार्थों व अवैध धंधों और अवैध हथियार के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान व श्री जस्सा राम बोस आरपीएस पुलिस अधीक्षक सेक्टर हनुमानगढ़ व श्री नरपत चंद आरपीएस वित्त अधिकारी वृक्ष संगरिया के निर्देशन में
सुरेंद्र कुमार (स्टाफ सहित) के दौरान गस्त सड़क आम भगतपुरा रोड से 36 हेड तक एक आरटीपी रोहि भगतपुरा से मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
संगरिया से एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान
- आरोपी का नाम : गुरबचन सिंह पुत्र करतार सिंह
- उम्र : 50 साल
- जाती : कुम्हार सिख
- निवासी : वार्ड नंबर 2 संगरिया
- आरोप : नशीली गोलियां बेचने का
- मुकदमा नंबर : 43/20
- धारा : 8/22 NDPS Act
हनुमानगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के आने के बाद एनडीपीएस में काफी मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उन पर कड़ी कार्यवाही की गई है।
एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज करने पर संगरिया पुलिस कि आमजन में वाहवाही हो रही है।
और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि नशीले पदार्थ बेचकर यह लोग खुद का तो नुकसान कर ही रहे हैं लेकिन आमजन का भी भारी नुकसान कर रहे हैं।
जिन युवाओं का खून देश की अर्थव्यवस्था में गर्माहट लाने के काम आना चाहिए उन युवाओं का खून ऐसे पापी लोगों द्वारा नशीले पदार्थ सेवन करने में काम आ रहा है।
इस कार्यवाही में मौजूद पुलिस थाना टीम के नाम
1.सुरेंद्र कुमार
2.देवीलाल
3.किशोरसिंह
4.दुलाराम
5.आनंद
Also Read : CA और वकीलों द्वारा धाराओं के हिसाब से UNION BUDGET 2020 का हिंदी विशेलषण।
ऐसे ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र की लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ देखने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।