टाटा इलेक्ट्रिक कारों में होगी 3.5 लाख की बचत : इंडिया मार्केट के इलेक्ट्रिक ऑटो सेक्टर में टाटा कारो का अलग ही दबदबा है। टाटा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों में और अधिक बचत के लिए प्लान कर रही है। टाटा मोटर्स समूह की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि इस नए प्लान में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों में कम से कम 25% से 30% तक की बचत की जा सके।
टाटा इलेक्ट्रिक कारों में होगी 3.5 लाख की बचत
टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से अपने इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैट्री एज ए सर्विस ( Baas ) लाने का प्लान कर रही है। बैट्री एज ए सर्विस ( Baas ) मॉडल में ग्राहक बिना बैटरी की कार खरीदने की सुविधा मिलती है। इस सुविधा की वजह से ग्राहकों को गाड़ी लेते समय कम से कम ₹300000 की बचत होगी। हालांकि ग्राहक को बाद में बैटरी रेंट के तौर पर हर महीने रेट देना होगा।
बैट्री एज ए सर्विस ( Baas ) मॉडल से ग्राहक को शुरुआत में कम पैसे देने पड़ते हैं, हालांकि ग्राहकों को बाद में प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैट्री रेंट देना पड़ता है। एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Tata Punch, Tiago, Tigor, Nexon मॉडल पर किराए पर बैटरी देने की प्लान बना रही है।
Also Read : Kia EV9 Car इंडिया में हुई लॉन्च, 561 किलोमीटर मिलेगी रेंज, कीमत 1.30 करोड़
किफायती इलेक्ट्रिक कारों का विकल्प
ऑटो सेक्टर में जितनी भी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है उनके दाम बहुत अधिक है। अधिक दाम होने की वजह से लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने में बहुत अधिक समस्या हो रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों के लिए किराए पर बैटरी का प्लान ग्राहकों के लिए फायदेमंद सौदा है। क्योंकि किराए पर बैटरी के प्लान के माध्यम से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कर खरीदते समय सीधा ₹300000 से ₹400000 रुपए तक की बचत होगी।
MG मोटर्स पहले से दे रही है किराए पर बैटरी
आप सभी यूजर्स को बताना चाहता हूं कि एमजी मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए किराए पर बैटरी देने का प्लान लागू कर चुकी है। एमजी मोटर्स ने पिछले महीने लॉन्च की गई MG Windsor Ev पर यही स्कीम चलाई है। कंपनी के इस स्कीम पर लोगों ने जमकर भरोसा जताया है और इस गाड़ी की बिक्री में भी अच्छी खासी उछाल देखी जा रही है।
एमजी मोटर्स की MG Windsor Ev की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख से 15 लाख की बीच में है। अगर आप इस गाड़ी को बिना बैटरी के खरीदने हैं तो आपको ₹9.99 लाख एक्स शोरूम कीमत पर मिलती है। कंपनी ने बैटरी का रेंट प्रति किलोमीटर ₹3.50 रखा है। एमजी मोटर्स ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कर एमजी कॉमेट पर भी यही स्कीम लागू की है और इसमें ग्राहक को प्रति किलोमीटर ₹2.50 रेंट देना होगा।