;राम मंदिर बनाने के लिए अयोधया की विवादित जमींन को लेकर पिछले कई सालो से मामला सुप्रीम कोर्ट में है सुप्रीम कोर्ट में यह मामला इतना लम्बा हो गया है की लोग इसका इतजार कर कर के परेशान हो चुके है। फाइनली आज राम मंदिर के बारे में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। राम मंदिर का मामला वर्ल्ड का सबसे लम्बा चलने वाला विवादित मामला है।

- सुप्रीम कोर्ट कई बार अंतिम फैसले की तारीख दे चूका है लेकिन अभी तक यह मलमा पूरा नहीं हुआ है.
- हालाँकि इतिहास में कई जगह यह दर्ज है की विवादित जमींन पर राम का मंदिर बना हुआ था।
- तथा इसके कुछ सबूत सुप्रीम कोर्ट को भी दिए है
- आज का फैसला इतने सालो के सबूतों पर आधारित होगा।
- विपक्ष में मुस्लिम समाज की और से भी कई सबूत सुप्रीम कोर्ट को दिए है
- आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले भारत के कई जगहों पर पुलिस को तैनात कर दिया है
- और कई जगहों पर धारा 144 भी लगाई गयी है।
- अयोधया में आज पूरी तरह से सुरक्षा बलो की टीमों को तैनात कर दिया।
READ ALSO राजस्थान में लागु 8 योजनाएं :महिलाओ को होगा बडा फायदा
फैसले से पहले देश भर में सुरक्षा बलो की टीमें तैनात
अयोधया का फैसला आने से पहले दिल्ली पुलिस के आलावा भी कई टीमों को तैनात करने का निर्देश दे दिया गया है
अधिकारियो को आदेश दिया गया है की सवेदन शील इलाकों पर नजर रखी जाये तथा पुलिस को सख्त किया गया है
थाना अधिकारियो को लगातार गस्त करने का आदेश दिया गया है
अयोधया के सुरक्षा के प्रभारी ADG अभियोजन आसुतोष पांडये ने बताया की अयोधया की; सुरक्षा में 60 कंपनी की अर्धसैनिक बल तैनात किये गए है
इसमें 15 कंपनी PAC ,15 कंपनी CRPF , 10 कंपनी RAF , 20 कंपनी PAC की तैनात की गयी है
तथा कमरे से भी निगरानी रखने के लिए 10 ड्रोन भी लगाए गए है 30 चोराहो पर CCTV कमरे लगाए गए है
24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है