ऑटो

Top 5 Upcoming Cars 2026 : Creta, Nexon का खेल खत्म कर देगी ये पांच अपकमिंग कार, जानिए पूरी लिस्ट यहां पर

Top 5 Upcoming Cars 2026 : अगर आप चार पहिया गाड़ी लेने का विचार कर चुके हैं तो इस समय आपको थोड़ा रुकने की आवश्यकता है। अगर आप अपने लिए Creta, Nexon या दूसरी एसयूवी लेने का प्लान कर रहे हैं तो इस समय आपको थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है क्योंकि वर्ष 2026 में बहुत ही टॉप 5 दमदार कार ( Top 5 Upcoming Cars 2026 ) मार्केट में लांच होने जा रही है। 2026 में टाटा मारुति और दूसरी कंपनियां भी ग्राहकों के लिए दमदार गाडियां लांच करने जा रही है, चलिए जानते हैं आने वाली टॉप 5 अपकमिंग कार ( Top 5 Upcoming Cars 2026 ) के बारे में –

Top 5 Upcoming Cars 2026 – अपकमिंग कार

New Maruti eVitara

पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की न्यू मारुति ई विटारा कार है। मारुति कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए पहले New Maruti eVitara लॉन्च करने जा रही है। अगर आप इस नई ईवी गाड़ी को पहली नजर देखेंगे तो आप खुद इस गाड़ी के दीवाने हो जाएंगे। क्योंकि कंपनी ने अपनी इस नई ईवी कार को बहुत ही दमदार यूनिक डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी, इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन बेहतरीन बैटरी बैकअप शानदार रियलिटी लाइट और पूरी गाड़ी का डिजाइन ही बहुत ही यूनिक बनाया है। कंपनी इस गाड़ी को 49 किलोवाट और 61 किलो वाट दो वर्जन में लॉन्च कर रही है।

New Tata Harrier

टाटा कंपनी अपने लोहे जैसी मजबूत गाड़ियों की वजह से जानी जाती है, टाटा कंपनी की गाड़ियां लोहे जैसी मजबूत होती हैं और बेहतरीन सेफ्टी फीचर से लेस होती है। अब टाटा कंपनी एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए न्यू टाटा हैरियर पैट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस न्यू टाटा हैरियर में आपको 1.5 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा, इसमें आपको लगभग 170 हॉर्स पावर और 280 का टॉर्क मिलेगा, टाटा की इस नई गाड़ी में आपको पावर के साथ-साथ एक अच्छी माइलेज भी मिलेगी जो कि हर एक भारतीय की पहली पसंद होती है।

MG Hector Facelift

2026 मे ग्राहकों को एक बार फिर से MG Hector Facelift कार का नया अवतार देखने को मिलेगा। कंपनी अपनी इस नई गाड़ी को नई डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है। पुरानी MG Hector Facelift कार से इस न्यू कार मे कुछ बड़े अपडेट और डिजाइन देखने को मिलेगी, कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के सॉफ्टवेयर को दोबारा अपडेट किया गया है। आपको इस नई गाड़ी में बड़ी डिस्प्ले बड़ा सनरूफ और बाद स्पेस मिलेगा।

New Gen Kia Seltos

किआ कंपनी एक बार फिर से ऑटो सेक्टर में अपना दबदबा बनाने के लिए न्यू जनरेशन की Kia Seltos मार्केट में अपडेट के साथ लांच कर रही है। कंपनी की तरफ से टीजर लॉन्च होने के बाद इस गाड़ी की तरफ लोगों का रुक देखते बन रहा है, क्योंकि पहले ही लोक में यह बहुत ही दमदार गाड़ी नजर आ रही है जिसमें आपको दमदार यूनिक डिजाइन और दमदार इंजन का कोंबो मिलेगा। कंपनी अपनी इस गाड़ी के हेडलाइट और फ्रंट डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। यानी कि आपके लिए 2026 में एक और परफेक्ट एसयूवी गाड़ी उपलब्ध हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *