देशभर में मौसम की स्थिति: मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज कैसी रहेगी देशभर में मौसम की स्थिति के सम्बंध में आपको बता दें कि उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे कुछ स्थानों के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब मध्य पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान पर है|
इसके साथ ही आपको बता दें कि बांग्लादेश के ऊपर भी एक चक्रवर्ती सिस्टम बनता हुआ दिखाई दे रहा है यह गांधी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण से पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना हुआ है| बताते चलें कि इसे चक्रवर्ती सिस्टम कर्नाटक व कोकण गोवा होते हुए उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है|
बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसी रही मौसमी की स्थिति
मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि विगत 24 घंटों के दौरान देश के राज्य तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली थी, इसके साथ ही आपको बता दें कि उत्तर भारत में राज्य जम्मू कश्मीर, गिलगित बालटिस्तान एवं मुजफ्फराबाद में जगह जगह पर हल्की बरसात और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली|
जानकारी के मुताबिक आज कैसी रहेगी देशभर में मौसम की स्थिति के सम्बन्ध में आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम में, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति मैं कमी देखने को मिली है और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि भी देखने को मिली है, देश के राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों के साथ-साथ पंजाब और त्रिपुरा के कुछ भागों में घना कोहरा दिखाई दिया था|
अगले 24 घंटों के दौरान कैसी रहेंगी देशभर में मौसम की स्थिति
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आपको बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान देश के राज्य जम्मू कश्मीर, गिलगित बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख के कुछ भागों में हल्की बरसात और हिमपात होने की संभावना बनती नजर आ रही है, सूत्रों से जानकारी तो यह भी मिली है कि बरसात और बर्फबारी की गतिविधियां 3 फरवरी को बढ़ेगे और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात देखने को मिल सकती है|
जानकारी के मुताबिक पंजाब के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर मध्य में बरसात होने के आसार है अभी से ही नजर आने लगे हैं, देश के मध्य और पूर्वी भागों एवं उत्तर पश्चिमी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना दिखाई दे रही है एवं देश के राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब में कोहरे की तीव्रता के कारण जहां लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था अब उन्हें राहत मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है|
ये भी पढें:- टेलीविजन अभिनेत्री श्रद्धा की ग्लैमरस तस्वीरें देखकर फैंस हुए दीवाने