Home आज का मौसम Weather Update : दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में जल्द पड़ेगी ठंड,...

Weather Update : दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में जल्द पड़ेगी ठंड, IMD का Alert

0
17
आज का मौसम
आज का मौसम

Weather Update : पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों में अचानक से मौसम ने करवट ली है। उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे राज्य जहां पर अचानक से ठंड ने दस्तक दी है। मौसम विभाग के अनुसार अनुमान जाता है जा रहा था कि इस बार पूरे भारतवर्ष में ठंड समय से पहले दस्तक देगी। आईए जानते हैं दिल्ली एनसीआर समेत अलग-अलग राज्यों में कैसा मौसम रहने वाला है।

दिल्ली एनसीआर में कब से पड़ेगी ठंड

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आए हुए दाना चक्रवात की वजह से मौसम ने अचानक से करवट ले ली है। इस चक्रवात की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली हवा का रुख दिल्ली एनसीआर की ओर मुड़ गया है जिसकी वजह से ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर से दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में ठंड तेजी के साथ अपनी दस्तक दे देगी।

मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर से मौसम के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दिखेगी, इसके अलावा 30 नवंबर के बाद ठंड तेजी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी। दिल्ली एनसीआर के अलावा नोएडा ग्रेटर नोएडा गुड़गांव फरीदाबाद किलो इस समय तो गर्मी से परेशान है लेकिन नवंबर लास्ट तक ठंडी का एहसास होने लगेगा।

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में इस समय दिन में तो गर्मी महसूस हो रही लेकिन रात में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले तीन से चार दिनों में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी। कानपुर उन्नाव कन्नौज फतेहपुर से जुड़े हुए इलाकों में गुलाबी ठंड अपना असर दिख रही है।

इन राज्यों में है बारिश का आसार

मौसम विभाग के अनुसार कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। मध्य प्रदेश बिहार राजस्थान झारखंड में 15 से 20 सितंबर के बीच बारिश की संभावना जताई जा रही है। इन राज्यों में हल्की बारिश होने की वजह से अचानक से ठंड बढ़ेगी। उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में अभी से ठंड बढ़ने के असर शुरू हो गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here