Blinkit Emi Grocery Service : ऑनलाइन ग्रॉसरी समान डिलीवर करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी ब्लैंकेट ने अपने ग्राहकों के लिए Blinkit Emi Grocery Service शुरू कर दी है। अगर आपके पास राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आपको परेशान होने की नहीं है आप बहुत ही आसान किस्तों में राशन खरीद सकते हैं। Blinkit कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बहुत सारे ऑफर लाती रहती है। Blinkit कंपनी की इस नए ऑफर ग्राहकों को राशन लेना में बहुत आसान हो जाएगा।
Blinkit कंपनी अपने ग्राहकों को कम समय में ग्रॉसरी सामान पहुंचाने की वजह से पहचानी जाती है। Blinkit कंपनी केवल 10 मिनट में ग्रॉसरी सामान पहुंचने का वादा करती है। Blinkit कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Emi स्कीम लॉन्च की है। जिन ग्राहकों के पास राशन का सामान लेने के लिए तुरंत पैसे नहीं है तो वह आसान किस्तों में सामान मंगवा सकते हैं। किस्त में राशन सामान मंगवाने के लिए ग्राहक को मिनिमम ₹2999 का ऑर्डर करना जरूरी है।
Blinkit ने शुरू की Emi Grocery Service
Blinkit Emi Grocery Service के बारे में खुद Blinkit कंपनी के हेड अलबिंदर ढींडसा इस नई सर्विस के बारे में जानकारी दी है। अलबिंदर ढींडसा ने Blinkit Emi Grocery Service के बारे में बताया कि हमने ग्राहकों को आसान किस्तों में ग्रॉसरी सामान देने की सर्विस शुरू की है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को कम से कम ₹2999 का सामान खरीदना जरूरी है।
Blinkit कंपनी के तरफ से बताया गया है कि इस नई सर्विस में केवल आपको ग्रोसरी सर्विस पर ही Emi की सुविधा मिलेगी। अगर आप दिवाली पर कंपनी से सोने या चांदी का कोई प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो उसे पर Emi सर्विस नहीं मिलेगी कंपनी इस सर्विस के लिए बहुत सारी प्राइवेट और सरकारी बैंक से टाइप किया जिनके माध्यम से आप आसान किस्तों में राशन सामान ले सकते हैं।
किन किन बैंक से मिलेगा Blinkit Emi Grocery Service
Blinkit Emi Grocery Service में आपको अलग-अलग बैंकों की तरफ से क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। अगर आपके पास एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड, आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड कोटक क्रेडिट कार्ड एक्सिस क्रेडिट कार्ड आरबीएल क्रेडिट कार्ड सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
Blinkit Emi Grocery Service का इस्तेमाल कैसे करें ?
Blinkit Emi Grocery Service का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप Blinkit एप्लीकेशन को ओपन करें और जो ग्रोसरी सामान लेना चाहते हैं उसे अपने कार्ट में ऐड करें। Blinkit Emi का लाभ लेने के लिए आपको मिनिमम 2999 का ग्रॉसरी सामान बुक करना है। आप अधिकतम जितना चाहे उतना ग्रॉसरी सामान का ईएमआई बनवा सकते हैं।
ग्रॉसरी सामान को कैट में ऐड करने के बाद आप पेमेंट ऑप्शन पर जाकर Emi सेक्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड हो उसके माध्यम से Emi सेलेक्ट करें। इस तरह से आप अपने बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बहुत ही सिंपल तरीके से आसान किस्तों पर ग्रॉसरी सामान ऑर्डर कर सकते हैं।