Mirai OTT Release Date : तेज़ा सज्जा की सुपर हीरो मूवी मीराई ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का मिलेगा मौका
Mirai OTT Release Date : तेज़ा सज्जा की सुपरहीरो मूवी मीराई बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के बाद आप ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर हनुमान की अपार सफलता के बाद तेलुगू सुपरस्टार तेज़ा सज्जा की दूसरी सुपर हीरो मूवी मीराई को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। अभी तक जिन लोगों को मीराई मूवी देखने का मौका नहीं मिला है वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं। मीराई मूवी ऑनलाइन कि ओटीटी पर रिलीज होगी और मूवी किन-किन भाषा में रिलीज होगी आपको पूरी जानकारी नीचे मिलेगी।
मीराई मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ?
अगर आप अभी तक मीराई मूवी को थिएटर पर नहीं देख पाए तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का मौका मिलेगा। मीराई मूवी 10 अक्टूबर 2025 को disney+ हॉटस्टार पर स्टीम की जाएगी। अगर आप disney+ हॉटस्टार के प्रीमियम यूजर्स है तो आप इस मूवी का आनंद ले सकते हैं। मीराई मूवी को अभी केवल तेलुगू तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखने का मौका मिलेगा। मीराई मूवी हिंदी भाषा में दो महीने बाद रिलीज किया जाएगा ऐसे में जो हिंदी भाषा के दर्शन है उन्हें इस मूवी का मजा लेने के लिए अभी 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध एक्शन, रोमांस, ड्रामा से भरपूर यह पांच वेब सीरीज, अभी प्ले लिस्ट में कीजिए शामिल
मीराई मूवी कहानी
मीराई मूवी कहानी सम्राट अशोक के समय की है, इस मूवी में दिखाया गया है कि जब युद्ध की वजह से बहुत बड़ा नुकसान होता है और दुखों को देखते हुए अपनी सभी देवी शक्तियों को जो पवित्र ग्रंथो बांट दिया जाता है और इन नौ ग्रंथो की सुरक्षा के लिए जो अलग-अलग नौ योद्धाओं को जिम्मेदारी दी जाती है। इन नौ ग्रंथो कई सदियों से सभी महावीर योद्धा बचाते हुए आ रहे हैं।
अब एक खतरनाक तांत्रिक महावीर लामा इन नौ ग्रंथो को हासिल करके अमृत हासिल करके अपने आप को भगवान बनाने की कोशिश करता है। आप इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक योद्धा जिसके पास राम के शक्तिशाली अस्त्र मीराई का ज्ञान है वह नौ ग्रंथो की रक्षा कैसे करता है।
मीराई मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीराई मूवी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही तगड़ा कलेक्शन किया है और 2025 की सुपरहिट मूवी में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 142 करोड़ का कलेक्शन किया है तो वही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ का कलेक्शन किया है। मीराई मूवी का बजट केवल 60 करोड़ है और इस मूवी ने अपने बजट का कई गुना पैसा कम कर सुपरहिट मूवी लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है।


Pingback: Jolly LLB 3 OTT Release Date : Jolly LLB 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज, कंफर्म हुई रिलीज़ डेट!